: सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर लगाने आगे आएं - डीएम भिण्ड
Sun, Nov 21, 2021
सत्य साईं बाबा के 96 वे अवतरण (जन्मदिवस) दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 भक्तों ने किया रक्तदान
भिंड ब्यूरो -
भगवान श्री सत्य साईं बाबा के जन्मदिवस पर पूरे भारतवर्ष में एक साथ एक ही दिनांक में श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा रक्तदान कार्यक्रम रखे गए जिसमें जिला चिकित्सालय भिंड में सत्य साईं बाबा की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन जिलाधीश एस सतीश कुमार मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अजीत मिश्रा सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल डॉ आर एस राजोरिया नितेश अमित जैन ने किया इस अवसर पर रक्तदान दाता और सत्य साईं सेवा समिति की नवजीवन रक्तदान संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए एस सतीश कुमार ने कहा कि सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगवाना बहुत ही पुनीत सेवा कार्य है हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए डॉ मिश्रा जी ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकता है ब्लड की पूर्ति 72 घंटों में पूरी हो जाती है वह कई लोगों को जीवन दान मिल जाता है क्योंकि रक्त कहीं कारखानों में नहीं बनाया जा सकता रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से आकाश शर्मा कुमारी, प्रिया पंकज, नीरज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, अनीता कौशल , उमा देवी, केशव सिकंदर, एड विनोद दीक्षित आदि प्रमुख रूप से थे। कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से राम मोहन अग्रवाल, गणेश भारद्वाज, बबलू सिंधी, पिंकू शर्मा, जे पी अग्रवाल, आर वी एस यादव, महेश बोहरेआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेl
: प्रदेश में सबसे फ़िसड्डी रही भिण्ड नपा तो मिशन स्वच्छ टीम ने निंदा प्रस्ताव किया पारित
Sun, Nov 21, 2021
गणेश भारद्वाज- भिण्ड
स्वच्छता रैकिंग में भिण्ड नगरपालिका के सबसे निचले पायदान पर आने से नगरवासी बेहद आक्रोशित हैं। जनमानस का गुस्सा जनप्रतिनिधियों से लेकर नगरपालिका के अकर्मठ प्रबंधन पर फ़ूट रहा है। लोग अपने शहर के प्रदेश में सबसे गन्दे शहर में सुमार होने से बेहद दुखी है।
इसी क्रम में रविवार की शाम स्थानीय नक्षत्र वाटिका में मिशन स्वच्छ भिण्ड टीम ने एक बैठक आयोजित की और बैठक में उपस्तिथी सभी सदस्यों ने एक स्वर में ध्वनिमत नगरपालिका भिण्ड व उसके सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का मत था कि नपा का प्रशासक जिलाधीश के होने के बाद भी प्रदेश में सबसे निम्न स्तर पर भिण्ड नगरपालिका का आना दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक में सबने निर्णय लिया कि हम शीघ्र विधायक संजीव सिंह कुशवाह और कलेक्टर डॉ सतीस कुमार एस के साथ बैठक करेंगे और भिण्ड के स्वच्छता स्तर को सुधारने की दिशा में काम करेंगे। इसके लिए एक बार फिर से वार्ड वार्ड लोगों के द्वार पर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में वयोवृद्ध समाजसेवी वीपी सिंह भदौरिया, दानवीर दीक्षित, डॉ शैलेन्द्र परिहार, धीरज सिंह गुर्जर, श्रवण पाठक, नपा के ब्रांड एम्बेसडर कप्तान सिंह राठौर, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, गगन शर्मा, अश्वनी तिवारी, बबलू सिंधी, तिलक सिंह, अवधेश सिंह भदौरिया, अमित सिरोठिया आदित्य प्रताप सिंह सहित पत्रकार गण सहित करीब आधा सैकड़ा नगरवासी उपस्तथ हुए।
नक्षत्र वाटिका में बैठक में सम्लित मिशन स्वच्छ भिण्ड के सदस्यगण