: प्रदेश में सबसे फ़िसड्डी रही भिण्ड नपा तो मिशन स्वच्छ टीम ने निंदा प्रस्ताव किया पारित
Admin Sun, Nov 21, 2021
गणेश भारद्वाज- भिण्ड
स्वच्छता रैकिंग में भिण्ड नगरपालिका के सबसे निचले पायदान पर आने से नगरवासी बेहद आक्रोशित हैं। जनमानस का गुस्सा जनप्रतिनिधियों से लेकर नगरपालिका के अकर्मठ प्रबंधन पर फ़ूट रहा है। लोग अपने शहर के प्रदेश में सबसे गन्दे शहर में सुमार होने से बेहद दुखी है।
इसी क्रम में रविवार की शाम स्थानीय नक्षत्र वाटिका में मिशन स्वच्छ भिण्ड टीम ने एक बैठक आयोजित की और बैठक में उपस्तिथी सभी सदस्यों ने एक स्वर में ध्वनिमत नगरपालिका भिण्ड व उसके सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का मत था कि नपा का प्रशासक जिलाधीश के होने के बाद भी प्रदेश में सबसे निम्न स्तर पर भिण्ड नगरपालिका का आना दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक में सबने निर्णय लिया कि हम शीघ्र विधायक संजीव सिंह कुशवाह और कलेक्टर डॉ सतीस कुमार एस के साथ बैठक करेंगे और भिण्ड के स्वच्छता स्तर को सुधारने की दिशा में काम करेंगे। इसके लिए एक बार फिर से वार्ड वार्ड लोगों के द्वार पर जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में वयोवृद्ध समाजसेवी वीपी सिंह भदौरिया, दानवीर दीक्षित, डॉ शैलेन्द्र परिहार, धीरज सिंह गुर्जर, श्रवण पाठक, नपा के ब्रांड एम्बेसडर कप्तान सिंह राठौर, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव, गगन शर्मा, अश्वनी तिवारी, बबलू सिंधी, तिलक सिंह, अवधेश सिंह भदौरिया, अमित सिरोठिया आदित्य प्रताप सिंह सहित पत्रकार गण सहित करीब आधा सैकड़ा नगरवासी उपस्तथ हुए।
नक्षत्र वाटिका में बैठक में सम्लित मिशन स्वच्छ भिण्ड के सदस्यगण
विज्ञापन