पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में मिहोनी हाई स्कूल में हुआ आओजन
https://youtu.be/1bdaFjaTJ0w?si=ECLTMp2fARPmVK0C
वीडियो देखें...
भिंड - संवाददाता
शहर से सटे ग्राम मिहोनी में स्थित शासकीय हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के दिशा निर्देशन में भिण्ड रेडियो टीम आज दोपहर 12 बजे पहुँची जहाँ, स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को डायल-100 की कार्यप्रणाली व उसके प्रमुख तथ्यों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में डायल-100 योजना के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए एक कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल मिहोनी में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर रेडियो निरीक्षक तेजवीर सिंह चौहान एवं डायल-100 प्रभारी गजेन्द्र सिंह भदौरिया मौजूद रहे, द्वय लोगों ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि आज के दौर में जहॉं आरोपी हाईटेक होते जा रहे हैं वहीं कुछ वर्ष पहले तक पुलिस अपने पुराने संसाधनों पर ही निर्भर थी, लेकिन जब इसकी जरूरत पडऩे लगी तो पुलिस को भी डायल-100 जोडक़र उसे हाईटेक किया गया, डायल-100 प्रभारी गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में डायल-100 योजना चलाई गई है, इसके तहत इन गाडिय़ों की मदद से किसी भी पीडि़त द्वारा 100 नम्बर डायल लगाने पर शहरी क्षेत्र में पाँच मिनिट, देहात क्षेत्र में बीस मिनिट में पुलिस और सहायता दोनों को मौके पर पहुँचाया जाता है। बच्चों द्वारा पूछे गये प्रश्रों के जबाब रेडियो निरीक्षक व डायल-100 प्रभारी ने दिये।
अधिकारी द्वय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए एक दिवसीय डायल-100 आईईसी यानि इनफोरर्मेशन एजूकेशन एण्ड कम्यूनिकेशन गतिविधि का आयोजन किया गया जहाँ, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डायल-100 मोनोयुक्त स्कूल बैग, व स्कूल प्राचार्य को फोल्डर, डायरी, पेन इत्यादि सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आरक्षक अविनाश व यतेन्द्र व समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।