: भिंड के दिलीप बौद्ध बने बसपा के केंद्रीय कॉर्डिनेटर, मध्यप्रदेश प्रभारी भी बनाया
Fri, Jan 31, 2025
बहुजन समाज पार्टी केंद्रीय कॉर्डिनेटर एवं मध्यप्रदेश प्रभारी बनकर 3 को आयेंगे भिंड, होगा भव्य स्वागत
भिंड बसपा नेता को बहुजन समाज पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश में मजबूत होगी बसपा
भिंड - संवाददाता
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में बहन कु. मायावती द्वारा युवा नेता मा. एड दिलीप बौद्ध को बहुजन समाज पार्टी का केंद्रीय कॉर्डिंनेटर व मध्यप्रदेश प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय कॉर्डिनेटर और मध्यप्रदेश प्रभारी जाने के बाद 3 फरवरी 2025 को बसपा नेता दिलीप बौद्ध का अपनी मातृभूमि पर आगमन हो रहा है। बड़ी संख्या में बसपा नेता और कार्यकर्ता जिले भर में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। बसपा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि सभी बसपा कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ श्री बौद्ध को रिसीव करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए प्रज्ञा बुद्ध विहार अम्बेडकर नगर भिंड में महापुरुषों के आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचेंगे। जहाँ सभी पार्टी के पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता, शुभ चिंतक उपस्थिति रहेंगे। बसपा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह के द्वारा नगर के प्रवेश स्थल दबोहा पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि बसपा ने इस बार एक जमीनी छोटे से कार्यकर्ता के रूप में पार्टी ने काम करने वाले एक युवा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे बसपा का प्रदेश सहित ग्वालियर चंबल में जनाधार बढ़ने की संभावना बलबती होगी।
: भिंड में खेलों की अलख जगाने वाले हरवीर सिंह यादव का निधन
Wed, Jan 29, 2025
सैकड़ों गणमान्य जनों ने दी अंतिम विदाई, धर्मपुरी मुक्तिधाम ने हुए पंचतत्व में विलीन, ज्येष्ठ पुत्र कृष्ण गोपाल यादव ने दी मुखाग्नि
गणमान्यजन बोले : भिंड खेल जगत के एक युग का अंत, खेलों की अलख जगाने के लिए सदैव याद किए जाएंगे पूर्व प्राचार्य हरवीर सिंह यादव
भिण्ड - संवाददाता
खेलो का अलख जगाने वाले,राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट और एथलेटिक्स मध्यभारत प्रांत के चैंपियन व पूर्व प्राचार्य श्री हरवीर सिंह यादव का निधन हो गया है। उनके निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। ज्ञातव्य है कि भिंड में एथलेटिक्स खेलों के पुरोधा हरवीर सिंह यादव को कहा जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई युवाओं को प्रेरित किया जो आज अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं साथ ही विवेक उच्च कोटि के समाज से भी और सहज सरल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति भी थे उनके निधन पर शहर के सामाजिक संगठनों राजनीतिक दालों सहित नगर वासियों ने शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है शोक संतृप्त परिवार में उनके पुत्र कृष्णगोपाल यादव, राधेगोपाल यादव,हितगोपाल यादव,बृजगोपाल यादव, सहित समस्त परिवार है। 92 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अपने शरीर का त्याग किया ज्ञातव्य है कि वह पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे 2 वर्ष पूर्व एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेते समय उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था तब से निरंतर वह अस्वस्थ्य थे। श्रद्धांजलि देने वालों में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिव प्रताप सिंह भदोरिया समाजसेवी गगन शर्मा समाजसेवी जयदीप राजावत प्रवेंद्र शर्मा भूरे यादव आलोक देपुरिया नितेश जैन पिंकू शर्मा गणेश भारद्वाज राहुल मिश्रा अशोक तोमर अनिल शर्मा सहित उनके समस्त स्कूल का स्टाफ नगर वासी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हैं।
: भिण्ड में चम्बल गौ अभ्यारण्य स्थापित हो :डॉ रमेश दुबे
Sat, Aug 31, 2024
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल को निराश्रित गौ वंश की समस्या से कराया परिचित
गौ वंश की रक्षा और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा खेती की रक्षा के लिए है बहुत जरूरी कदम
भिंड - संवाददाता
मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री व भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का गत दिवस भिण्ड में प्रथम नगर आगमन हुआ,जिसके दौरान उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया।।इसी क्रम में 29 अगस्त को होटल इंपीरियल में उन्होंने भिंड जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी विशेष मुलाकात की । इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने भिण्ड जिले में एक चम्बल गौ अभ्यारण्य स्थापित करने का आग्रह किया।। डॉ दुबे ने मंत्री महोदय को पिछले दिनों गौ वंश के लावारिस सड़को पर घूमने से सड़क दुर्घटनाओं में उनकी लगातार हो रही मौतों के बारे में जानकारी देते हुए उक्त आग्रह किया।।उन्होंने बताया कि चम्बल गौ अभ्यारण्य बनने से गौ वंश की जान बचेगी ,जन हानि और खेती का बचाव होगा जिससे किसानों को भी लाभ होगा। डॉ रमेश दुबे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री श्री पटेल ने भिंड ग्वालियर इटावा रोड पर और भिंड से ऊमरी होकर लहार रोड पर और अन्य अंदरूनी सड़क मार्गों पर लावारिस गौ वंश के सड़को पर बैठ जाने और घूमने से हो रहीं दुर्घटनाओं को ध्यान पूर्वक सुना ।।पिछले दिनों भिण्ड ग्वालियर मुख्य मार्ग पर और इटावा मार्ग लहार मार्ग कई गौ वंश के मरने की बात बताई और बताया कि दुर्घटनाओं में लोग मरे भी है और घायल भी हुए हैं।।इसके अलावा डॉ रमेश दुबे ने कैबिनेट मंत्री श्री पटेल को बताया कि लावारिस गौ वंश और अन्य पशुओं की बहुत बड़ी संख्या सड़को पर जाम तो लगवा ही देती है वो लावारिस पशु किसानों की खेतों खड़ी लहलहाती फसलों को भी अपने भोजन के लिए नष्ट कर देते हैं जिससे पूरे भिण्ड जिले की शहरी ग्रामीण जनता के साथ किसान भी बहुत परेशान है और संकट का सामना कर रहा है।।इसलिए भिण्ड जिले में गौ वंश का संरक्षण हो उनका पालन पोषण हो उनकी जान बचे वो नष्ट न हों और आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम लोगो को मुक्ति मिल सके उसके लिए चंबल गौ अभ्यारण्य की स्थापना अति शीघ्र की जाए।।कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने समस्या को समझकर उसके शीघ्र समाधान के लिए चम्बल गौ अभ्यारण्य के संबंध में डॉ रमेश दुबे कोअति शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया,प्रदेश के मंत्री राकेश शुक्ला,सांसद संध्या राय,विधायक नरेंद्र सिंह,अमरीश शर्मा केशव सिंह,अवधेश सिंह,राजे शर्मा,वीरेंद्र राना,नाथू सिंह गुर्जर,संजीव कांकर, कृष्ण कांता तोमर,शैलेंद्र सिंह,शिव शंकर समाधियां,मनोज अनंत,धीर सिंह,कमल शर्मा,माया राम शर्मा… आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।