: मोदी सरकार पूरा कर रही है विकसित भारत का सपना : पाठक
Sat, Apr 13, 2024
ग्राम पंचायत मानपुरा में यूथ कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित
भिंड - संवाददाता
लोकसभा चुनाव के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मानपुरा के चंचल मैरिज गार्डन में किया गया।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का आयोजन युवा नेता प्रभाकर सिंह बाराकलां द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है, वर्तमान में इसकी 65% आबादी की आयु 35 वर्ष से कम है। युवाओं के पास राष्ट्र को बदलने की, उसे एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभारने के क्षमता होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधान सेवक के रूप में समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के बीज बोए हैं, जिसे विकसित राष्ट्र रूपी वृक्ष बनाने के लिए हमें कुछ समय देना होगा।देश का युवा इस लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।
एवं भाजपा नेता सिद्धार्थ जैन ने कहा कि प्रदेश में बहुत ही सकारात्मक माहौल है यह हमारे किए हुए कार्यों का ही नतीजा है जितना विकास बीजेपी ने कराया है उतना किसी भी पार्टी के नेतृत्व में नही हुआ हैं आज संपूर्ण विश्व में देश का नेतृत्व सम्मानित हो रहा है।राम मंदिर निर्माण,370 हटाना ,समान नागरिक संहिता कानून लागू होना यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सम्भव हुआ है।इस अवसर पर गब्बर सिंह,सुमेंद्र सिंह,प्रभाकर सिंह मानपुरा,मनीष सिंह,अजीत सिंह, संदीप सिंह,नागेंद्र सिंह,छोटे लाल सेंपुरा,मोनू शर्मा आदि युवाजन मौजूद रहे।
: भाजपा की अगली सरकार में लाडली बहना को मिलेंगे 3 हजार प्रतिमाह : डॉ रमेश दुबे
Sat, Jul 1, 2023
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत वार्ड नंबर 26 में मातृशक्ति के बीच किया जनसंपर्क
भिण्ड
- संवाददाता
समाज के हर अंतिम व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का वादा पूरा होगा,प्रदेश की सरकार की हर योजना का लाभ आपको दिलाने के लिए हम घर घर जायेगे।उक्त वक्तव्य महा जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य dr रमेश दुबे ने मात्र शक्ति के बीच कही ।अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली 9 वर्ष की की उपलब्धियों को लेकर महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रदेश के सदस्य वरिष्ठ नेता डॉ रमेश दुबे ने शहर के सरोज नगर वार्ड क्रमांक 26 मैं पहुंचकर वार्ड वासियों के बीच चौपाल लगाकर योजनाओं को बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जितनी योजना भाजपा सरकार में बनी हुई कांग्रेस की सरकारों में नहीं बनाई गई।
डॉ रमेश दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई प्रधानमंत्री आवास योजना महिलाओं के अनुसार को उज्जवला योजना ,किसान सम्मान निधि ऐसी अनेकों योजनाएं भारत सरकार द्वारा संचालित है वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए लाडली बहना योजना बनाकर उनके खातों में ₹1000 प्रति माह की राशि पहुंचाने का काम किया है और यहां तक ही सीमित नहीं अब की बार ₹3000 प्रति माह भाजपा सरकार देगी यह योजना पूरे मध्यप्रदेश के हर समाज की मातृशक्ति को दी जाएगी।विरोधी पार्टी भ्रमित कर रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारी शक्ति योजना के फार्म भरा कर झूठ बोलकर महिलाओं से फार्म भरा रहे हैं आप इन से पूछिए कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी थी किसानों से कर्ज माफी के नाम पर फार्म भरे गए लेकिन आज तक किसी भी प्रकार का किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ युवाओं को रोजगार नहीं दिया , मुख्यमंत्री विवाह कन्यादान योजना के माध्यम से ₹51000 आज तक उनके खातों में नहीं डाली गई यह कांग्रेस सरकार मात्र युवाओं, गरीब मजदूर किसानों महिलाओं के वोट कबाड़ ने का षड्यंत्र रचा कर झूठ बोलने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि मिशन 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 लोकसभा में हम प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएं और सभी विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं आपके खाते में ₹3000 की राशि आ सके। उन्होंने कहा कि हमारी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है जो कहा वह शिवराज ने पूरा किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर दुबे ने वार्ड में पहुंचकर महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनको पूर्ण रूप से अस्वस्थ करते हुए कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा जिनकी खातों में राशि नहीं आई है उनकी बात प्रशासन पर पहुचाएगे और जिन्होंने फार्म नही भरा उनके लिए अगली तारीख मिलेगी। फिर फार्म भरे जाएंगे आप सभी लोग फार्म भरे उन्होंने कहा जिनके पास खाद्यान्न की रसीद नहीं है उनकी भी पर्ची आएगी।
इस अवसर पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ शिव कुमार राजौरिया ने कहा की भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड योजना के माध्यम से 500000 तक का निशुल्क इलाज करने की व्यवस्था गरीबों के लिए उपलब्ध कराइए चाहे कोई भी समाज का हो उसको प्रदेश के हर अस्पताल में निशुल्क इलाज प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और भाजपा की सरकार विकास की दिशा में लगातार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है हमारे संगठन की विचारधारा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा से अंतिम तक योजनाओं का लाभ कांग्रेश के पास ना तो कोई नहीं है संगठन है और ना ही विजन है यह मात्र झूठ बोलकर आप सभी को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं इनके बातों में हमें नहीं आना और भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद प्रदान कर फिर भाजपा की सरकार बनाकर आप अपनी योजना का लाभ प्राप्त करें।
महा जनसंपर्क अभियान में बड़ चढ़कर महिलाओं ने भाग लेकर संकल्प लिया कि हम सब मोदी और शिवराज सरकार के साथ हैं बाढ़ के प्रत्येक महिलाओं ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि अबकी बार भाजपा सरकार फिर आएगी 3000 लाडली बहना को लेकर आर्थिक राशि के रूम में हम सब संगठित होकर शिवराज को देंगे आशीर्वाद।
महा संपर्क अभियान में वार्ड वासियों ने भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे एवं डॉ शिव कुमार राजौरिया का पुष्पा हार पहना कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर लटूरी प्रसाद शर्मा,सनत कुमार शुक्ला, डॉक्टर डालचंद, सुखराम राठौर सुनील शर्मा चेतराम राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
: प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जनता से किया वर्चुअल संवाद...
Tue, May 31, 2022
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से किया संवाद, नगर पालिका भिण्ड में हुआ आयोजन
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
विज्ञापन....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव में मध्यप्रदेश की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से शिमला (हिमाचल प्रदेश) से वर्चुअल संवाद एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से प्रदेश के चुनिंदा हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम नगर पालिका भिण्ड परिसर में वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य अधिकारी, प्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बन्धु एवं चिन्हित योजनाओं के हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अंतर्गत नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, सांसद संध्या राय द्वारा शहरी क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, आयुष्मान भारत, और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद किया। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सांसद संध्या राय द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के पत्र वितरित किए गए।
नगरीय विकास राज्यमंत्री एवं सांसद ने दिखाई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू मुक्त जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी…
नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया सांसद श्रीमती संध्या राय, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू मुक्त जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादकों का उपयोग/सेवन ना करने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नगर पालिका सीएमओ श्री सुरेन्द्र शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री शिवप्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आम नगारिक उपस्थित थे।
तंबाकू निषेध जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट से रवाना करते सांसद व मंत्री गण