: यहां गोविंद नगर व जीवाजी क्लब ने जीता विधायक कप...
Fri, Apr 1, 2022
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
कबड्डी टीम से परिचय करते भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह
विधायक कप प्रतियोगिता भिंड के निराला रंग विहार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में 17 बटालियन उप सेनानी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में 20 बालक वर्ग की टीमों ने भाग लिया एवं बालिका वर्ग में छह टीमों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर गोविंद नगर की टीम एवं द्वितीय स्थान पर एमजेएस कॉलेज की टीम एवं तृतीय स्थान पर किरतपुरा की टीम रही एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जीवाजी क्लब की टीम एवं द्वितीय और तृतीय स्थान पर नंबर 2 स्कूल की टीम रही। जिसमें विधायक संजीव सिंह कुशवाह के द्वारा जीती हुई प्रथम टीम को नगद राशि 11000 और द्वितीय स्थान पर रही टीम को 7100 रुपए तृतीय स्थान पर रही टीम को 5100 रुपए नगद राशि दी गई फील्ड मेडल वूमेन टू एवं नगद राशि दी गई । इस अवसर पर नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
: थाईलैंड से पदक जीत कर लौटे तो भिण्ड ने बिठाया सिर माथे पर...
Thu, Mar 31, 2022
दिव्यांग कयाकिंग कैनोइंग खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन से लेकर गौरी सरोवर तक जोरदार स्वागत
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
गुरुवार की सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ही खिलाड़ियों के आते ही भिंड से पहुंचे पूर्व खिलाड़ी शिवाजी भदोरिया जयदीप सिंह कुशवाह और उनकी टीम ने भव्य स्वागत किया उसके बाद भिंड रेलवे स्टेशन पर शाम 4:30 बजे ट्रेन के आते ही ढोल नगाड़ों के साथ भिंड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन किशोरी स्पोर्ट्स क्लब विवेकानंद कॉलेज किशोरी पब्लिक स्कूल आजाद अध्यापक संघ एवं अन्य सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खिलाड़ियों का फूल मालाओं और गुलदस्ता से स्वागत किया गया तदुपरांत रैली के रूप में लगभग 5 बजे से अटेर रोड पर स्वागत जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। परेड चौराहा पर युवा नेता राहुल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ सदर बाजार में जगह-जगह फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया । हनुमान बजरिया में बबलू सिंधी यदुवीर सिंह यादव हनुमान रेडीमेड के द्वारा भव्य स्वागत किया गया । गौरी किनारे स्थित पावर हाउस जिम पर भीम श्रीवास के द्वारा मनमोहक स्वागत हुआ और अंततः कयाकिंग केनोइंग सेंटर पर कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के तत्वाधान में रैली का समापन भव्य स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर कयाकिंग कैनोइंग संरक्षक राधे गोपाल यादव ने सभी के सहयोग की सराहना की और खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर खिलाड़ियों के माता-पिता की उपस्थिति होने से उन्हें भी सम्मानित किया गया। तदुपरांत कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ योगेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन की तरफ से हर संभव सहयोग करने की बात कही । उन्होंने व्यवस्थाओं में बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए विष्णु सिंह कुशवाह, रेलवे निरीक्षक अजय मीणा और ट्रैफिक प्रभारी रंजीत सिकरवार सहित जयदीप सिंह राजावत भूरे यादव, दानवीर दीक्षित, बदन बघेल, सोमपाल यादव, विजय यादव हीरा कुशवाह , दिव्यांग प्रदेश सचिव सौरव बघेल, चंद्रशेखर भदौरिया राहुल राजपूत अनिल मांझी कृष्ण गोपाल यादव बंटी भदोरिया राजकुमार यादव राधा कृष्ण शर्मा आदि सभी धन्यवाद अर्पित किया।
पदक जीतकर लौटे जीप पर सवार दिव्यांग खिलाड़ी और कयाकिंग कैनोइंग संघ के पदाधिकारी गण
: नेताओं- अधिकारियों व सामाजिक जनों ने क्रिकेट खेल कर दिया स्वच्छता का संदेश...
Sun, Mar 13, 2022
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
भिंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एवं नगर पालिका भिंड के सौजन्य से राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आज जिला प्रशासन एकादश एवं मिशन स्वच्छ भिंड एकादश टीमों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसीए के अध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने की मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह रहे। कार्यक्रम में जिलाधीश डॉ सतीश कुमार एस पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान बीडीसीए के सचिव दिनेश चतुर्वेदी संजय दैपुरिया आदि गणमान्य जन मुख्य रूप से मंचासीन रहे।
1515 ओवर के बीच स्वच्छता संदेश क्रिकेट मैच बॉस मिशन स्वच्छ भिंड की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निश्चय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 15 ओवर में कुल 109 रन जोड़े जिसमें सर्वाधिक 31 बॉल पर 40 रन पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बनाए मिशन स्वच्छ भिंड की ओर से दो विकेट चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, एक - एक विकेट गणेश भारद्वाज व रक्षपाल सिंह कुशवाह के द्वारा लिया गया है। जवाबी पारी खेलते हुए मिशन स्वच्छ भिंड में अंतिम ओवर में 2 बॉल शेष रहते विजई आंकड़े को छू लिया। मिशन स्वच्छ भिंड की ओर से सर्वाधिक 30 रन कप्तान डॉ शैलेंद्र सिंह परिहार के द्वारा बनाए गए। जिला प्रशासन एकादश की ओर से बादाम सिंह ने 3 , गौरव व अनूप ने 2- 2 व ट्राफिक इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने 1 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की। इस प्रकार 1 विकेट से मिशन स्वच्छ भिंड की टीम विजई घोषित हुई। मैन ऑफ द मैच पुलिस कप्तान शैलेंद्र सिंह चौहान को दिया गया। इस मैच के अंपायर की भूमिका एसपी सिंह भदौरिया एवं मदन मिश्रा के द्वारा निभाई गई कॉमेंट्री सत्यभान सिंह भदौरिया, बॉबी शर्मा, गणेश भारद्वाज के द्वारा की गई।
क्रिकेट में उभरती हुई प्रतिभाओं का किया सम्मान
भिंड से निकलकर देश -प्रदेश में क्रिकेट के क्षेत्र में विभिन्न टीमों में सहभागिता कर रहे नवोदित क्रिकेटरों का इस अवसर पर सम्मान किया गया। जिसमें सुमित कुशवाहा, रामवीर सिंह गुर्जर, विष्णु भारद्वाज, अरुण सिंह भदोरिया, सक्षम पुरोहित, रोहित सिंह राजावत, आदर्श दुबे आदि, गोपाल भदौरिया व अभिषेक भदौरिया का सभी अतिथियों के द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखार रहे प्रशिक्षक रविशेखर कटारे व अमित सिंह भदौरिया को भी मंच से सम्मानित किया गया है।