: यहां गोविंद नगर व जीवाजी क्लब ने जीता विधायक कप...
Admin Fri, Apr 1, 2022
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
कबड्डी टीम से परिचय करते भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहविधायक कप प्रतियोगिता भिंड के निराला रंग विहार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू उपस्थित रहे। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में 17 बटालियन उप सेनानी एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती उपस्थित रहे इस प्रतियोगिता में 20 बालक वर्ग की टीमों ने भाग लिया एवं बालिका वर्ग में छह टीमों ने भाग लिया जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर गोविंद नगर की टीम एवं द्वितीय स्थान पर एमजेएस कॉलेज की टीम एवं तृतीय स्थान पर किरतपुरा की टीम रही एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर जीवाजी क्लब की टीम एवं द्वितीय और तृतीय स्थान पर नंबर 2 स्कूल की टीम रही। जिसमें विधायक संजीव सिंह कुशवाह के द्वारा जीती हुई प्रथम टीम को नगद राशि 11000 और द्वितीय स्थान पर रही टीम को 7100 रुपए तृतीय स्थान पर रही टीम को 5100 रुपए नगद राशि दी गई फील्ड मेडल वूमेन टू एवं नगद राशि दी गई । इस अवसर पर नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन