: शासकीय स्कूल में 118 में से 39 विद्यार्थी और 4 में से 1 शिक्षक मिले उपस्थित

Admin Sat, Jul 27, 2024

भिंड - संवाददाता

https://youtu.be/FCzyC2PtpxA?si=qYZbNXvLVBhpds8A

शुक्रवार सुबह 10:45 पर एसडीएम लहार विजय सिंह यादव एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा ने सर्वप्रथम कुंवरपुर मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया जहां पदस्थ दोनों शिक्षक स्कूल में अपस्थित मिले, दर्ज बच्चों की तुलना में अपस्थिति कम पाई गई स्कूल के बाहर रस्ते पर लगभग 1 फीट तक पानी भरा हुआ मिला जिसके संदर्भ में तत्काल एसडीम लहार ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया किस यहां पर पंचायत के माध्यम से मिट्टी इत्यादी के द्वारा से रास्ते का भराव कर दिया जावे ताकि बच्चों को स्कूल आने में असुविधा ना हो।
बिरखडी माध्यमिक स्कूल में आठवीं की छात्रा नहीं पड़ सकती हिंदी के सामान्य शब्द
कुल पदस्थ 04 शिक्षकों में से तीन छुट्टी पर कैसे हो शिक्षा का स्तर बेहतर
इसके बाद एसडीएम लहार माध्यमिक स्कूल बिरखेडी पहुंचे जहां कल दर्ज 118 बच्चों के विरुद्ध मात्र 39 बच्चे ही उपस्थित मिले। एसडीएम श्री यादव ने बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन को खाया जो ठीक था एवं मीनू अनुसार था साथ ही बच्चों की आठवीं की कक्षा में जाकर फसल एवं कृषि प्रबंधन से संबंधित पाठ बच्चों से पूछा बच्चे प्रथम पाठ को भी नहीं बता पाए जब उन्होंने कक्षा 8 की छात्रा को खड़ा करके हिंदी की किताब पढ़बाई तो बालिका सामान्य से शब्दों को भी नहीं पढ़ सकी जिस पर उन्होंने शिक्षक से नाराजगी व्यक्त की एवं बताया कि यह है हमारी शैक्षणिक अव्यवस्था जब यह आठवीं का बच्चा आज हिंदी में नहीं पढ़ पा रहा है तो आगे यह क्या कर पाएगा।

तहसील रौन एवं मिहोना का किया निरीक्षण
राजस्व महाभियांन 2.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटबारों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा, विचाराधीन प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट की स्थिति, एसडीम न्यायालय में भेजे जाने वाली LCR रिपोर्टों की समीक्षा, इंद्राज दुरुस्ती में पूर्व से पड़े हुए प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट की स्थिति, भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ ऑफिस कानूनगो नाजिर शाखा, रिकॉर्ड शाखा इत्यादि का निरीक्षण किया एवं दोनों ही तहसीलदारों को विस्तृत निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को सहायता प्रदान करना है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जावे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें