: शिक्षिका के निधन के बाद स्कूल प्रबंधन ने माता पिता को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता
Admin Sun, Mar 2, 2025

25 फरवरी को बाइक की टक्कर से स्कूल जाते समय हुई थी मौत
भिंड - संवाददाता
गत 25 फरवरी की सुबह स्कूल पढ़ाने जा रही शिक्षिका कुमारी मान्या जैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
रविवार को बिहारी स्कूल प्रबंधक राजेश शर्मा अपने स्टाफ और जैन समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ स्वर्गीय शिक्षिका कु.मान्या जैन के निवास पर पहुंचे और माता पिता को ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही बिहारी स्कूल (सिटी सेंट्रल स्कूल) प्रबंधन की ओर से 5 लाख रुपए का चैक आर्थिक सहायता के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर प्रबंधक और समाजसेवी श्री शर्मा ने कहा कि मान्या आपकी ही नहीं बल्कि हम सब की भी बिटिया थी। स्कूल प्रबंधन हमेशा आपके साथ है । इस अवसर पर सिटी सेंट्रल स्कूल के प्रबंधक पुनीत शर्मा, प्राचार्य प्रभात पाठक, प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष अवधेश शर्मा, मेडिकल एसोशिएशन के अध्यक्ष संजीव जैन, गोलालारे जैन समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, पावई जैन मंदिर के कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, राजीव जैन, आनंद जैन (एलआईसी) सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि शिक्षिका मान्या जैन स्कूल जाते समय एक बाइक की टक्कर से गंभीर घायल हो गई थी। स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षिका को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल और फिर वहां से ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश शिक्षिका की रास्ते में मौत हो गई थी।
आठ दिन बाद भी नहीं पकड़े गए आरोपी
जिस बाइक से मान्या की मौत हुई थी वे बाइक सवार आरोपी घटना के आठ दिन बाद भी पकड़े नहीं जा सके है। सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र सेंगर का कहना है कि हमारी तीन छानबीन में जुटी है। बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
विज्ञापन