: मध्य प्रदेश में जंगलराज, गृह मंत्री इस्तीफा देंः डॉ. गोविंद सिंह
Tue, May 17, 2022
भोपाल - ब्यूरो
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में में आदिवासी पति-पत्नी और बच्ची की नृशंस हत्या की घटना पर नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने से की नाकामी बताते हुए गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह घटना कितनी दर्दनाक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमलावर महिला का सिर धड़ से काटकर ले गए।
उल्लेखनीय है कि घटना मोहगांव इलाके के पातादेई गांव की है। जब आदिवासी परिवार के तीनों सदस्य घर की छत पर सो रहे थे। मृतकों में नर्मद सिंह (62 वर्ष), पत्नी सुकरती बाई (57 वर्ष) और कुमारी महिमा (12 वर्ष) शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने कहा कि मप्र में बढ़ते हुए अपराध और विशेषकर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति परिवारों पर बढ़ते अन्याय और अत्याचार को देखते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को त्याग पत्र दे देना चाहिए?
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अपराधी खुले आम घमते हैं, लोगों की शिकायतें रहती हैं, पुलिस और अपराधी को कोई फ़र्क नहीं होता, कानून व्यवस्था अराजक हो गई है, जगह जगह अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है, जुआ सट्टा रेत शराब माफ़िया राज चरम पर है। सरकार और अपराधी मस्त है, जनता परेशान है प्रताड़ित है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक के बाद एक प्रदेश में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने गुना जिले की घटना के बाद इस घटना के घटित होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रख पाने में नाकाम रहे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खाश्त करें। यह राजनैतिक निर्लज्जता और अहंकार का द्योतक है। शिवराज सरकार में जिस तरह आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है उसमें पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।
: सरोवर किनारे न काटे जाएं पेड़। लामबंद हुए लोग
Mon, May 16, 2022
शास्त्रों के अनुसार एक वृक्ष को काटने पर 100 हत्या के बराबर पाप लगता है स्वामी श्री आदित्य पुरी जी महाराज
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
गोरी सरोवर के किनारे लगे 10 वर्ष पूर्व वृक्षों को काटे जाने के विरोध में आज गौरी सरोवर स्थित समस्त भिंड वासियों के द्वारा वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी आदित्य पुरी जी महाराज हरिद्वार के कर कमलों से पौधों का पूजन कराया गया और सभी ने वृक्षों से चिपक कर वृक्षों को बचाने का संकल्प दिलाया गया और हम सभी के द्वारा एक एक वृक्ष का पूजन एवं रक्षा सूत्र बांधकर लोगों ने वृक्ष को गोद लिया
पूज्य स्वामी आदित्य पुरी जी महाराज ने बताया सरोवर के किनारे पीपल बरगद जैसे पौधों को लगाने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है निश्चित मानिए अगर हम उनको वहां से काटते हैं तो उसके विपरीत भी फल हम लोगों को ही मिलेगा और शास्त्रों में वृक्ष काटने के पाप का भी विस्तृत वर्णन बताया गया है वृक्ष काटने वाला व्यक्ति कई योनि तक मनुष्य योनि प्राप्त नहीं करता और एक पौधे की हत्या से तात्पर्य 100 जीवो की हत्या के बराबर पाप का भागी होता है इसलिए विकास के नाम पर अध्यात्म की मूल दूरी बरगद पीपल जैसे वृक्षों को कांटा न जाए अन्यथा इसका परिणाम समस्त शहरवासियों को ही भोगना पड़ेगा
वही दिल्ली के पर्यावरणविद अभिनव खरे ने बताया प्रशासन पौधों के स्थानांतरण को लेकर जिले को भ्रमित ना करें क्योंकि जो पौधे जेसीबी से उखाड़ कर स्थानांतरित किए गए हैं वह सब सूख गए लगभग 50 डिग्री तापमान में इन पौधों को स्थानांतरण बिना टेक्नोलॉजी के करना संभव है इसलिए जो पौधा जहां है वही रहेगा यह समस्त जिले वासियों का संकल्प है
वही वसुंधरा श्रंगार सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने बताया शासन प्रशासन के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भिंड को पीपल बरगद नीम मुक्त किया जा रहा है क्योंकि प्रशासन के द्वारा विकास के नाम पर हर बार पीपल वर्कर जैसे अद्भुत पौधों को काटा जाता है और उनके स्थान पर विदेशी मूल के पौधों को लगाया जाता है जिससे पर्यावरण का संरक्षण नहीं विनाश है दूसरा भिंड का जो तापमान 50 को छू रहा है उसका मूल कारण पीपल बरगद का ना होना है वही आजाद ने बताया 10 वर्ष पूर्व नगर पालिका के द्वारा गौरी के किनारे दीवाल एवं फुटपाथ बनाया गया और नगर पालिका के द्वारा उन फुटपाथ ओं के बीच में पौधों के लिए स्थान निकाला गया उसी स्थान पर समाजसेवियों ने वृक्ष लगाए और आज विकास के नाम पर उन वृक्षों को काटना कहां तक उचित है गौरी सरोवर से हम जलकुंभी को हटा नहीं पाए समाजसेवियों के द्वारा जो पौधे लगाकर गोरी की सुंदरता की गई है उसको भी नष्ट किया जा रहा है
समाजसेवी राहुल शर्मा रौन ने बताया बरगद हमारा राष्ट्रीय वृक्ष होते हुए भी उसको काटने पर ठोस कानून नहीं है इसलिए कम से कम हम अपनी राष्ट्रीय भावना को तो ध्यान में रखते हुए बरगद जैसे अद्भुत पौधों का विनाश ना करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट महेश मिश्रा नितिन दिक्षित डॉ मनोज जैन राहुल कुशवाह नमो नारायण दीक्षित संदीप मिश्रा संजीव बरुआ गणेश भारद्वाज रवी रमन राधेगोपाल यादव अजय दीक्षित अपरवल भदौरिया राघव उपाध्याय दीपक मिश्रा धर्मवीर यादव सोनू बघेल सत्यम सोनी शौर्य प्रताप सिंह एडवोकेट आशुतोष शर्मा आदि भिंड वासी उपस्थित हुए।
: शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के नए राष्ट्रपति बने
Sat, May 14, 2022
दुबई (एजेंसी)
यूएई की फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को नया राष्ट्रपति चुना। राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के शुक्रवार को निधन से यह पद रिक्त हुआ था।New President of UAE : शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के नए राष्ट्रपति चुने गए, शेख खलीफा के निधन से पद रिक्त हुआ था।
यूएई की फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को नया राष्ट्रपति चुना। राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के शुक्रवार को निधन
ख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नए राष्ट्रपति होंगे। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं।
राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद के शुक्रवार को निधन से यह पद रिक्त हुआ था। अमीरात समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि यूएई की फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को नया राष्ट्रपति चुना है। परिषद की शनिवार को दुबई के शासक शेख मोहम्मद की अध्यक्षता में अबू धाबी के अल-मुशरिफ पैलेस में एक बैठक हुई। उसमें नया राष्ट्रपति चुना गया। दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई दी है।