: 50 दिन से पुरानी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को शीघ्र निराकृत करें - कलेक्टर भिण्ड
Mon, Apr 25, 2022
ग्रीष्मऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिस्चित कराने के निर्देश नगरीय निकाय एवं पीएचई विभाग को दिये
, समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर सभी विभाग अधिकारियों को लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के साथ 50 दिवस की लंबित शिकायतों का भी निराकरण संतुष्टि से करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने पीएचई के हैंडपंप एवं बिजली विभाग से संबंधित ज़्यादा शिकायतों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इनका निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने 2 मई से 11 मई तक आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के संबंध में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की इस दौरान राज्य स्तर से जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाये।बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर जिले में शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों के साथ,ई-गवर्नन्स एवं सीएससी को भी दिये।उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे है,इसमें पंजीकृत प्रत्येक परिवार 5 लाख तक का मुफ़्त उपचार प्रतिवर्ष करा सकेगा।कलेक्टर ने जिले के सीएम राइज़ स्कूल संबंधी कार्यवाही तेज़ी से कर उनकी व्यवस्थाएँ ठीक करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिये।कलेक्टर में ग्रीष्मऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिस्चित कराने के निर्देश संबंधित नगरीय निकाय एवं पीएचई विभाग को दिये।कलेक्टर ने आगामी सीएम,कलेक्टर-कमिशनर कॉन्फ़्रेन्स के बिंदुयो पर चर्चा कर संवंधित विभागों को उनसे संवंधित कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
: "चम्बल डकैतों नहीं, वीरों की धरा - रामकिशोर उपाध्याय
Mon, Apr 25, 2022
केशव स्मृति सेवा न्यास भिण्ड द्वारा "मंथन-2022" के अन्तर्गत स्वाधीनता का अमृत महोत्सव विषय पर गोष्ठी का आयोजन
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
हमारी चंबल की धरा स्वाधीनता संग्राम मैं हुए बलिदानियों से भरी हुई है उन्होंने कहा की स्वाधीनता के इतिहास को संकलित करते समय हमारे क्षेत्र के बलिदानीयों को उचित स्थान नहीं दिया गया हमें उनको याद कर इतिहास को पुनः संकलित करने की आवश्यकता है उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राकेशसिंह जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक देवेन्द्र सिंह चौहान मुख्यअतिथि वरिष्ठ स्तम्भ लेखक पत्रकार एवं प्रखर वक्ता रामकिशोर उपाध्याय रहे । साथ ही न्यास के अध्यक्ष नवलसिंह जी भदौरिया भी मंचासीन रहे ।
1857 की स्वाधीनता समर में महारानी लक्ष्मी बाई के साथ हमारे चंबल क्षेत्र के हजारों बलिदानियों ने भाग लिया जिसमें भिंड जिले की बोहारा गांव के श्री ज्वाला सिंह, ककहारा के भगवंत सिंह, परा के गेंदा लाल दीक्षित, चीमा चमार एवं जंगली मंगली मेहतर, तेजपुरा के कुं. कल्याण सिंह, बझाई के रूप चंद्र पांडे आदि के साथ हजारों की संख्या में बलिदान हुए जिसको हमारे इतिहास में सम्मिलित नहीं किया गया वर्तमान में उन्हें उचित स्थान देते हुए हमारे युवा पीढ़ी को पढ़ाने की आवश्यकता है अतः पाठ्यक्रम में इन बलिदानीयों को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए एवं हमारे क्षेत्र के राजमार्गों को इन बलिदानियों के नाम पर रखा जाए तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
मुख्य वक्ता श्री रामकिशोर उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा की हम स्वाधीन तो हो गए हैं परंतु स्वतंत्र नहीं हुए हैं । अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति को स्वाधीनता का पहला समर कहा जाता है यदि वह पहला समर था तो महाराणा प्रताप द्वारा हल्दीघाटी का युद्ध क्या स्वाधीनता संग्राम नहीं था हमारे स्वाधीनता समर का प्रारंभ मोहम्मद बिन कासिम के साथ युद्ध के साथ ही प्रारंभ हो गया था परंतु स्वतंत्रता के पश्चात इतिहासकारों ने दोहरा मापदंड अपनाते हुए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जनरल डायर द्वारा जलियांवाला बाग में मारे गए हजारों नागरिकों की हत्या के कारण डायर को कातिल कहना ठीक है परंतु चित्तौड़गढ़ में 30000 मजदूरों की हत्या करने वाला अकबर महान बताया जाता है जबकि वह कभी महाराणा प्रताप को नहीं हरा सका एवं मेवाड़ की जीत का सपना लिए ही मर गया । चम्बल की भूमि वीरों की भूमि है महाराणा प्रताप के साथ हल्दी घाटी के युद्ध के प्रथम चरण में हमारे ग्वालियर के राजा रामराज के साथ चम्बल एवं भिण्ड के सैकडों सैनिक बलिदान हुये । इसी प्रकार महारानी लक्ष्मीबाई जब अंग्रेजों से लड़ते हुये भिण्ड होकर निकली तो भिण्ड के हजारों युवकों ने उनकी सेना के साथ प्राणों की आहुति दी । आज भी देश की सेना में भिण्ड जिले के हजारों यवक न केवल सीमा की सुरक्षा में लगे हैं बल्कि जिले के सैकड़ों सैनिकों ने बलिदानी दी है लेकिन आश्चर्य की बात है कि भिण्ड में डकैत संग्रहालय बनाने की बात हो रही है । जबकि यह चम्बल भूमि अमर बलिदानी रामप्रसाद विस्मल की जन्मभूमि भी है उनका पैत्रिक गांव बरबाई इसी चम्बल भूमि पर स्थित है । अमर सैनानी बटुकेश्वर दत्त को याद करते हुये श्री उपाध्याय ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात स्वतंत्रता सैनानियों को जो सम्मान मिलना चाहिए थे वह नहीं मिला उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात बटुकेश्वर दत्त जिन्हें शहीदे आजम भगतसिंह अपना गुरु मानते थे को बिहार की एक सिगरेट फैक्ट्री में काम करना पड़ा जहां उन्हें क्षय रोग हो गया फिर टूरिस्ट गाइड के रुप में काम किया और बाद में बस का परिमिट मांगने पर उनसे पहचान पत्र मांगा जाता है और अन्त में बीमारी के चलते दवाओं के अभाव में दम तोड़ दिया ।
स्वतंत्रता के पश्चात हमारा इतिहास हमारे शत्रुओं द्वारा लिखा गया जिसे तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर युवा पीढ़ी को भ्रमित किया गया है यह अवसर ऐसे अनिगिनत वीरों को याद कर उनका इतिहास नवीन पीढी को पढ़ाया जाये और उन्हें उचित सम्मान दिया जाये । हमारे युवाओं को अपने क्षेत्र के ऐसे गुमनाम बलिदानियों के साथ सेल्फी विद स्वतंत्रता सैनानी कार्यक्रम आयोजित कर नमन् करना चाहिए और शासन को मजबूर करना चाहिए कि उनका इतिहास भी पाठ्यक्रमों में सम्मिलित किया जाये ।
अतिथियों का स्वागत न्यास के सचिव श्री कैलाश नगरिया सुरेंद्र चौहान जगदीश दीक्षित ने किया आभार न्यास के सदस्य हर्षवर्धन जैन ने व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रामानंद शर्मा ने किया।
: पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से ना रहे वंचित-प्रभारी मंत्री
Thu, Apr 21, 2022
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ली जिला योजना समिति की बैठक पहली बार जिले के सभी विधायक रहे बैठक में मौजूद
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गईं। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया वर्चुअली, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार कुशवाह, लहार विधायक श्री गोविंद सिंह, भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह कुषवाह, गोहद विधायक श्री मेवाराम जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान जिलाध्यक्ष श्री नाथू सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, यह जिला प्रशासन के सभी विभाग सुनिस्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जैसे राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सीएम किसान आदि का लाभ पात्र व्यक्तिको मिले। उन्होंने कहा कि नल-जल योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायें, इस योजना में हर घर तक नल से जल पहुँचेगा। इसी के साथ उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य निर्देश भी बैठक में दिये।
परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बैठक में एजेण्डा अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, अमृत सरोबर योजना एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। कृषि विभाग कीसमीक्षा के दौरान जिले में क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता की जानकारी, जिले में उर्वरक की जानकारी एवं खरीफ बीज व्यवस्था की जानकारी लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद एवं बीज का जिले में पर्याप्त भंडारण रहे, किसानो को समस्यान आये। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के संबंध में जिले में प्रचलित कार्यवाही की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि यह मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में है इस ओर तेजी से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीएम राईज विद्यालय आधुनिक सर्व सुविधायुक्त होंगे। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायतों में अमृत सरोवर के निर्माण संबंधी जानकारी में बताया गया कि पंचायतों में तालाबों का निर्माण किया जायेगा जिससे बरसात के मौसम में इनमे वर्षा जल का संचनयन हो सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उचित मूल्य दुकानो से वितरण ठीक से हो इसके निर्देश प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने दिये। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें लापरवाही नही बर्दास्त की जायेगी।
कांग्रेस विधायक ने लगाया उपेक्षा का आरोप
कांग्रेस शासन काल मैं मंत्री रहे लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने जिला प्रशासन पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा न तो सूचना समय पर पहुंचाई जाती हैं और इशारों पर जब मीडिया ने प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पूर्व में मंत्री रहे हैं डॉक्टर गोविंद सिंह अच्छी तरह से जानते हैं प्रशासन के द्वारा क्या किया जाता है और क्या नहीं।
जिला योजना समिति की बैठक लेते प्रभारी मंत्री