: पदमश्री अवार्डी अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सतेंद्र लोहिया ने प्रधानमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री को 6 लेन हाईवे निर्माण के लिए लिखा पत्र...

Admin Fri, Mar 7, 2025

पत्र में लिखा लाखों ग्वालियर चंबल वासियों की रक्षा के लिए अति आवश्यक है 6 लेन हाईवे का निर्माण

भिंड में हर ओर से उठ रही है जल्द से जल्द 6 लेन हाईवे निर्माण की मांग, संतों, भूतपूर्व सैनिकों, वकीलों, राजनीतिक दलों के बाद अब पद्मश्री अवॉर्डी सतेंद्र भी आए सामने

पार्षद दीपक शर्मा कल से सुभाष चौराहे पर बैठेंगे आमरण अनशन पर...

गणेश भारद्वाज - भिंड

ग्वालियर से लेकर इटावा तक 108 किलोमीटर लंबे हाईवे निर्माण के लिए अब चारों ओर से आवाज उठने लगी है, जिलेके प्रमुख संतो की अगुआई में शुरू हुए आंदोलन से उठी चिंगारी अब आग का रूप धारण करने लगी है।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भिंड के विधायकों के साथ नितिन गडकरी से मिलने के आवाहन के बाद, सांसद संध्या राय के संसद में आवाज उठाने, मुख्यमंत्री मोहन यादव के एक नहीं दस बार 6 लेन हाईवे निर्माण की घोषणा के बाद भी काम शुरू होने की सुगबुगाहट भी ना होने पर एक बार फिर जन आक्रोश पनपने लगा है। इसी बीच अब जिले के पद्मश्री अवॉर्डी अंतर्राष्ट्रीय तैराक सतेंद्र लोहिया ने भी आगे आकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम पत्र लिखकर 6 लेन हाईवे निर्माण करवाने की गुहार की है।

सतेंद्र ने पत्र में लिखा है कि ' सविनय निवेदन है कि मैं सतेन्द्रसिंह लोहिया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग तैराक एवं पदमश्री अवार्डी 2024 का पैतृक ग्राम-गाता, जिला भिंड (म.प्र.) का निवासी हूं। मुझे अत्यंत दुख और पीड़ा होती है। जब मैं देखता हूं कि भिण्ड इटावा -ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (719) पर आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की प्रेत्येक दिन जान चली जाती है। यह 108 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग (719) अत्यधिक व्यस्त है, और इसकी चैड़ाई अपर्याप्त होने के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

माननीय महोदय, आपके नेतृत्व में देशभर में आधुनिक एवं उच्चस्तरीय सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे भारत की प्रगति को एक नई गति मिली है। इसी श्रृंखला में, मैं आपसे विनमृ निवेदन करता हूं कि भिण्ड इटावा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग (719) को भी शीघ्र छह लेन में परिवर्तित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाएं। यदि इस परियोजना को शीघ्र स्वीकृति दी जाए और डीपीआर को कम समय में तैयार कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए, तो इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात भी सुगम होगा। जिससे आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।

श्रीमान महोदय जी आपसे हमारी आशा की किरणे जागती हुई दिख रही है। आपसे विनम्र आग्रह है कि सहानुभूति व सदभाव पूर्वक विचार कर यह केवल मेरी व्यक्तिगत मांग न होकर बल्कि संपूर्ण भिंड-ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों के लाखों नागरिकों की अत्यंत अति आवश्यक मांग है। इसलिए आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवही करने का कष्ट करें। इस सहयोग के लिए निवेदक व भिंड-ग्वालियर के लाखों आम नागरिकों आपका सादैव अभारी रहेगे, धन्यवाद। आपके सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा में।,

विज्ञापन

जरूरी खबरें