: भिण्ड में चम्बल गौ अभ्यारण्य स्थापित हो :डॉ रमेश दुबे
Admin Sat, Aug 31, 2024

प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल को निराश्रित गौ वंश की समस्या से कराया परिचित
गौ वंश की रक्षा और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा खेती की रक्षा के लिए है बहुत जरूरी कदम
भिंड - संवाददाता
मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री व भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का गत दिवस भिण्ड में प्रथम नगर आगमन हुआ,जिसके दौरान उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया।।इसी क्रम में 29 अगस्त को होटल इंपीरियल में उन्होंने भिंड जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से भी विशेष मुलाकात की । इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ रमेश दुबे ने भिण्ड जिले में एक चम्बल गौ अभ्यारण्य स्थापित करने का आग्रह किया।। डॉ दुबे ने मंत्री महोदय को पिछले दिनों गौ वंश के लावारिस सड़को पर घूमने से सड़क दुर्घटनाओं में उनकी लगातार हो रही मौतों के बारे में जानकारी देते हुए उक्त आग्रह किया।।उन्होंने बताया कि चम्बल गौ अभ्यारण्य बनने से गौ वंश की जान बचेगी ,जन हानि और खेती का बचाव होगा जिससे किसानों को भी लाभ होगा। डॉ रमेश दुबे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री श्री पटेल ने भिंड ग्वालियर इटावा रोड पर और भिंड से ऊमरी होकर लहार रोड पर और अन्य अंदरूनी सड़क मार्गों पर लावारिस गौ वंश के सड़को पर बैठ जाने और घूमने से हो रहीं दुर्घटनाओं को ध्यान पूर्वक सुना ।।पिछले दिनों भिण्ड ग्वालियर मुख्य मार्ग पर और इटावा मार्ग लहार मार्ग कई गौ वंश के मरने की बात बताई और बताया कि दुर्घटनाओं में लोग मरे भी है और घायल भी हुए हैं।।इसके अलावा डॉ रमेश दुबे ने कैबिनेट मंत्री श्री पटेल को बताया कि लावारिस गौ वंश और अन्य पशुओं की बहुत बड़ी संख्या सड़को पर जाम तो लगवा ही देती है वो लावारिस पशु किसानों की खेतों खड़ी लहलहाती फसलों को भी अपने भोजन के लिए नष्ट कर देते हैं जिससे पूरे भिण्ड जिले की शहरी ग्रामीण जनता के साथ किसान भी बहुत परेशान है और संकट का सामना कर रहा है।।इसलिए भिण्ड जिले में गौ वंश का संरक्षण हो उनका पालन पोषण हो उनकी जान बचे वो नष्ट न हों और आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से आम लोगो को मुक्ति मिल सके उसके लिए चंबल गौ अभ्यारण्य की स्थापना अति शीघ्र की जाए।।कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने समस्या को समझकर उसके शीघ्र समाधान के लिए चम्बल गौ अभ्यारण्य के संबंध में डॉ रमेश दुबे कोअति शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया,प्रदेश के मंत्री राकेश शुक्ला,सांसद संध्या राय,विधायक नरेंद्र सिंह,अमरीश शर्मा केशव सिंह,अवधेश सिंह,राजे शर्मा,वीरेंद्र राना,नाथू सिंह गुर्जर,संजीव कांकर, कृष्ण कांता तोमर,शैलेंद्र सिंह,शिव शंकर समाधियां,मनोज अनंत,धीर सिंह,कमल शर्मा,माया राम शर्मा… आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
विज्ञापन