: भिंड के दिलीप बौद्ध बने बसपा के केंद्रीय कॉर्डिनेटर, मध्यप्रदेश प्रभारी भी बनाया

बहुजन समाज पार्टी केंद्रीय कॉर्डिनेटर एवं मध्यप्रदेश प्रभारी बनकर 3 को आयेंगे भिंड, होगा भव्य स्वागत

भिंड बसपा नेता को बहुजन समाज पार्टी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, अब ग्वालियर चंबल सहित प्रदेश में मजबूत होगी बसपा

भिंड - संवाददाता

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में बहन कु. मायावती द्वारा युवा नेता मा. एड दिलीप बौद्ध को बहुजन समाज पार्टी का केंद्रीय कॉर्डिंनेटर व मध्यप्रदेश प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय कॉर्डिनेटर और मध्यप्रदेश प्रभारी जाने के बाद 3 फरवरी 2025 को बसपा नेता दिलीप बौद्ध का अपनी मातृभूमि पर आगमन हो रहा है। बड़ी संख्या में बसपा नेता और कार्यकर्ता जिले भर में उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। बसपा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि सभी बसपा कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ श्री बौद्ध को रिसीव करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए प्रज्ञा बुद्ध विहार अम्बेडकर नगर भिंड में महापुरुषों के आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचेंगे। जहाँ सभी पार्टी के पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ नेता, शुभ चिंतक उपस्थिति रहेंगे। बसपा नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह के द्वारा नगर के प्रवेश स्थल दबोहा पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि बसपा ने इस बार एक जमीनी छोटे से कार्यकर्ता के रूप में पार्टी ने काम करने वाले एक युवा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे बसपा का प्रदेश सहित ग्वालियर चंबल में जनाधार बढ़ने की संभावना बलबती होगी।

विज्ञापन

जरूरी खबरें