: भिण्ड पुलिस की लुटरों से मुठभेड़, 10 हजार के इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाह सहित तीन दबोचे, बदमाश कृष्णा को लगी गोली, एएसआई सत्यवीर हुए घायल

भिण्ड जिले में बढ़ती हुई वारदातों को रोकने भिंड पुलिस एक्शन में आ गई है। दतिया जिले के सेवड़ा तहसील में भिंड पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हुई जिसमें 10 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी। सायबर एएसआई सत्यवीर सिंह घायल हुए। भिंड की साइबर सेल पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाहा सहित तीन बदमाशों को दबोचा, बदमाश और एएसआई सत्यवीर सिंह दतिया अस्पताल में भर्ती

O

घायल इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाहा

गणेश भारद्वाज - भिण्ड

मिहोना थाना के अपराध क्रमांक 8/ 22 धारा 392 भा द वि 11/13 एमपी डीपीके एक्ट फरार व 10 हजार का इनामी बदमाश कृष्णा कुशवाह जिस पर 10 से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा कुशवाहा अपने दो साथियों के साथ बारह गिरवासा से होते हुए बहुआ पुरा तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर से थाना देहात थाना कोतवाली साइबर सेल ब बरोही थाने की टीम को सूचना पर कार्रवाई करने एवं अपराधी को पकड़ने हेतु भेजा गया था सेवढ़ा बाईपास बहुआपुरा रोड पर तीन व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल छोड़कर फायर करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा कर सरेंडर करने के लिए कहा गया परंतु आरोपियों द्वारा पुलिस पर लगातार फायरिंग जारी रखी गई तब पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें आरोपी कृष्णा कुशवाह के दाहिने पैर में गोली लगी तथा पुलिस ने तीनों आरोपियों कृष्णा कुशवाह पुत्र जगमोहन कुशवाह निवासी लहार अजय रावत पुत्र पंजाब सिंह रावत निवासी सीयावरी थाना लांच राजा पुत्र कोमल सिंह रावत निवासी सियाबरी थाना लांच को गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी कृष्णा कुशवाह लूट के मामले में फरार है तथा अन्य लूटों में भी संदेही है

मुठभेड़ में घायल एएसआई सतवीर सिंह

विज्ञापन

जरूरी खबरें