: बिना रॉयल्टी पकड़ा डस्ट से भरा डंपर, पूर्व ने पकड़े तीन बिना रॉयल्टी वाहनों पर 12 लाख का अर्थदंड!
Admin Fri, Oct 18, 2024

रात 12:00 एसडीएम लहार विजय यादव ने दबोह क्षेत्र में लगवाई डंपरों की चेकिंग रात्रि 2:00 बजे तक नायब तहसीलदार व पुलिस ने की 15 से 20 डंपरों की चेकिंग बिना रॉयल्टी डंपर जप्त कर थाने में रखवाया
गणेश भारद्वाज - भिंड
अनुविभागीय अधिकारी विजय सिंह यादव को जानकारी प्राप्त हुई कि दबोह क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के डंपरों से अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसके क्रम में अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जिसके क्रम में नायब तहसीलदार दबोह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग लगवाई लगभग रात में 11:00 बजे से 1:45 तक नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा ने लगभग 15 से 20 डंपरों को जिनमें गिट्टी एवं डस्ट का परिवहन किया जा रहा था की रॉयल्टी चेक की जिन डम्फरों पर रॉयल्टी थी उन्हें जाने दिया गया एक डंपर जो डस्त का परिवहन करते हुए पकड़ा जिस पर रॉयल्टी नहीं थी पड़कर थाने में सुपुर्दगी दे दी गई है एवं प्रकरण बनाकर खनिज शाखा कलेक्ट्रेट को भेजने की बात कही।
दो दिवस पूर्व पकड़े हुए तीन डंपरों पर लगा लगभग 12 लाख का जुर्माना
दो दिवस पूर्व पूर्व भी एसडीएम लहार विजय सिंह यादव के निर्देशन में लहार क्षेत्र में नायाब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन अवैध डंपरों को पकड़ा गया था जिन पर रॉयल्टी नहीं थी जिन्हें थाने में सुपुर्दगी मे दे दी गया था एवं उसके पश्चात प्रकरण बनाकर कलेक्टर खनिज शाखा को भेजा गया था जहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त तीनों डंपरों पर लगभग 12 लाख का भारी भरकम जुर्माना अधिरोपित किया गया है
SDM लहार विजय यादव की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी
एसडीएम लहार ने बताया कि अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा जिसको भी धंधा करना है वह नियम अनुसार रॉयल्टी कटवाए एवं परिवहन करें ताकि शासन को राजस्व की प्राप्ति हो अवैध उत्खनन एवं परिवहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञात होगी इस समय जिले के सभी अनुविभागों में सबसे अधिक कारगर कार्यवाहियां लहार अनुविभाग में एसडीएम विजय यादव के द्वारा की जा रही हैं। इससे सभी प्रकार के गोरखधंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। चाहे भू माफिया हो, खनिज माफिया या शिक्षा माफिया सब एसडीएम लहार श्री यादव की कार्यवाहियों से भयभीत नजर आ रहे हैं। यदि जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारी भी इसी प्रकार ताबड़तोड़ कार्यवाहियों करें तो जिले के गोरखधंधा या गलत कार्य करने वाले लोग जिला छोड़कर या तो भाग खड़े होंगे या गलत कार्य करना बंद ही कर देंगे।
विज्ञापन