: चुनाव में हिंसा फैलाने यूपी से लाये गए अवैध हथियार,10 कट्टों सहित कुख्यात तस्कर दबोचा
Admin Fri, Dec 17, 2021
भिण्ड - संवाददाता
भिण्ड की गोरमी पुलिस ने एक कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार किया है। ब्रजेश भदौरिया नामक यह हथियार तस्कर पंचायत चुनावों में हिंसा फैलाने के लिए अवैध हथियार बेचने के लिए यूपी से भिण्ड लाया था। इस ब्रजेश नामक अवैध हथियार तस्कर से 10 देशी कट्टे व 11 राउंड जप्त किये गए हैं। यह तस्कर उत्तरप्रदेश से 22 सौ रुपये का एक कट्टा खरीदता था ओर भिंफ में 3500 से 5000 रुपये की कीमत में बेचता था । अवैध हथियार तस्कर ब्रजेश भदौरिया निवासी घडी हरीक्षा थाना गोरमी पर पूर्व से 13 अपराध पंजीबद्ध है। ,गोरमी थाना पुलिस ने हरीक्षा गांव से इस कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया और दाखिले हवालात किया। यह सभी अवैध हथियार एक बैग में रखे थे। इस मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने एक प्रेसवार्ता कर किया।, उन्होंने गोरमी पुलिस द्वारा की गई इस अच्छी कार्यवाही के लिए गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा व उनकी टीम एसआई बैभव तोमर, सुनील सिकरवार,सुरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, रामौतार सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आरक्षक पंकज शुक्ला, भोर सिंह, शिवकुमार तोमर, सत्यभान सिंह व अमृत तोमर की प्रशंसा की।
विज्ञापन
