: सिटी सेंट्रल स्कूल के आयुष तिवारी विज्ञान संकाय में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में तीसरे नंबर पर


छात्रा दिव्यांशी तिवारी जिले में दूसरे स्थान पर, स्कूल के 7 छात्रों ने 96% से अधिक अंक प्राप्त कर किया सिटी सेंट्रल स्कूल का नाम रोशन

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सिटी सेंट्रल स्कूल के 5 छात्र छात्राएं जिले की प्रवीण सूची में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

भिण्ड - गणेश भारद्वाज

जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए प्रसिद्ध सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र आयुष तिवारी ने 12th क्लास के विज्ञान संकाय में 98% अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रवीण सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी को 500 में से 490 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी तिवारी पुत्री अजीत तिवारी ने विज्ञान संकाय में ही 96% अंक अर्जित कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में छात्र रोहित सिंह परिहार पुत्र जयकरण सिंह परिहार ने 97.2% अंक व आशीष कुशवाह पुत्र बृजेश कुशवाह ने भी 97. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । शिव शेखर सिंह पुत्र राकेश सिंह ने 96.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्रा श्रुति गौतम पुत्री सुनील गौतम व छात्र अभिजीत तिवारी पुत्र अजीत तिवारी ने 96 . 6% अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा परिणाम के साथ ही हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रदेश की एवं जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले एवं सभी सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के संरक्षक राजेश शर्मा पीटीए के जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा,विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पुनीत शर्मा , आलोक शर्मा व प्राचार्य मनोज मिश्रा , प्रभात पाठक, अरुण पाराशर, पवन भदौरिया व लवली यादव सहित विद्यालय के अन्य प्रमुख शिक्षकों ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी है व सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। विद्यालय के प्राचार्य मनोज मिश्रा का कहना है कि हम विद्यालय में छात्र छात्राओं के साथ अथक परिश्रम करते हैं जिससे कि उनका परीक्षा परिणाम बेहतर से बेहतर आ सके।
आयुष की एनडीए परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनने की कामना
मध्य प्रदेश की प्रवीण सूची में विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले आयुष तिवारी ने मीडिया को बताया कि भविष्य में वे एनडीए की तैयारी कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के क्षेत्र में पढ़ाई करेंगे और अपने पिता की तरह देश सेवा कर अपने जिले का नाम रोशन करना चाहता हूं। यहां हम बता दें कि आयुष के पिता शिव शंकर तिवारी सीआरपीएफ में पदस्थ होकर देश सेवा कर रहे हैं। आयुष अपनी मां के मार्गदर्शन में ही घर पर रहकर पढ़ाई करते हैं इसके अलावा अपनी सफलता का श्रेय आयुष ने अपने विद्यालय प्रबंधन और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें