: सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण में भिंड स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में अव्वल

गणेश भारद्वाज - भिंड

सीएम हेल्पलाइन 181 में स्वास्थ्य विभाग भिंड ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अव्वल आकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है

ज्ञात हो की सीएम हेल्पलाइन में प्रतिमाह 20 तारीख को गत माह की शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण के आधार पर सभी विभागों की जिलेवार ग्रेडिंग की जाती है जिसमे पिछले सिंतबर माह की ग्रेडिंग में जिला भिण्ड छटवें स्थान पर आया था जो कि अक्टूबर माह की ग्रेडिंग में प्रदेश में प्रथम पायदान पर आया है

इस उपलब्धि के लिए सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ साकार तिवारी व उनकी सम्पूर्ण टीम की सराहना की जिलाधीश डॉ सतीश कुमार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल, डीपीएम राजेश शर्मा, डॉ अवधेश सोनी, डॉ देवेश शर्मा, एम एंड ई ऑफिसर दीपेश दुबे जी, डॉ वरुण, जोगेंद्र राठौर, पुष्पेंद्र, प्रदीप श्रीवास्तव, विवेक शर्मा, प्रतीक मिश्र ने सराहा है

*टीम जिनकी मेहनत से ये संभव हुआ*


लहार - डॉ शैलेंद्र पाण्डेय, आशीष यादव , पुष्पेन्द्र
अटेर - डॉ जे एस राजपूत , पुरन हिमकर
रौन - डॉ अंकित चौधरी , आशीष , राकेश इक़बाल विपिन
फूप -- डॉ डीके शर्मा , डॉ निखिल अग्रवाल , विजेंद्र व राहुल
मेहगांव - डॉ मनीष शर्मा , प्रदीप व प्रबल
गोहद - डॉ आलोक शर्मा , वीरेन्द्र संजय मनोरमा
टीम जिला चिकित्सालय भिण्ड -- डॉ अनिल गोयल , दीप्ति , अरविंद
108 प्रभारी जोगेंद्र व हमारे दो सहयोगी राजदीप व अन्वेश

विज्ञापन

जरूरी खबरें