: रेस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता जांचने पहुंचे बसपा विधायक, खुद खोदकर देखी सड़क बोले - टाटा सहित को जेल भिजवा दूंगा तुम लोगों की तो खैर नहीं सबसे ऊंचे की बिल्डिंग पर ले जाकर लटकाऊँगा
Admin Sat, Jan 29, 2022
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
भिंड नगर में में पिछले कई महीनों से देश की नामी गिरामी टाटा कंपनी द्वारा वाटर प्रोजेक्ट व सीवर प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है। जिससे जगह-जगह नगर की सड़कें खुदी होने से रहवासी बेहद परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। अभी कुछ दिन पहले 4 दिनों की बारिश में तो शहर कीचड़ कीचड़ हो गया था। जिससे लोगों में काफी आक्रोश भी व्याप्त था। नगर के लोगों के द्वारा कई शिकायतें विधायक संजीव सिंह कुशवाह तक पहुंच रही थी। इसके कारण आज शनिवार को विधायक श्री कुशवाह शहर में टाटा कंपनी द्वारा किए जा रहे रीस्टोरेशन कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए सड़कों पर निकल पड़े और अपने ही हाथ में कुदाली लेकर सड़क की गुणवत्ता जांचने में जुट गए। यही नहीं उन्होंने अपने सामने ही मजदूर से सड़क खुदबाई। यहाँ उन्होंने कहा कि सड़क ऐसे खुद रही है जैसे की मिट्टी खोदी जा रही हो, कंक्रीट की बनाई हुई सड़क ऐसी नहीं होती है। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने टाटा कंपनी के कारिंदों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को मैं विधानसभा में उठा ऊँगा और टाटा सहित को जेल भिजवा दूंगा । तुम लोगों की तो खैर नहीं। तुम्हें तो ऊंची बिल्डिंग पर ले जाकर उल्टा लटकाऊँगा।
इस वाक्ये के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री कुशवाह ने टाटा के कर्मचारियों से कहा कि आज 29 तारीख है यदि 6 (फरवरी) तारीख तक काम सही तरीके से नहीं हुआ तो तुम सब के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पूर्व में भी ठेकेदार और नपा अधिकारियों को लगा चुके हैं विधायक लताड़
नयापुरा क्षेत्र में गोरी के किनारे बनाई गई ओपन जिम के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी विधायक नगर पालिका के अधिकारियों और ठेकेदारों पर अपना गुस्सा जता चुके हैं यहां पर तो इन्होंने गुणवत्ता को जांचने के दौरान खुद ही अपने हाथों से सीसी के बने हुए खंभों को गिरा दिया था और कहा था कि ऐसी गुणवत्ता से काम चलने वाला नहीं है। उन्होंने उस काम को ठेकेदार से दोबारा भी करवाया था।
विज्ञापन