: मुख्य्मंत्री ने सपत्नीक किया रावतपुरा में हनुमत पूजन...
Admin Sat, Apr 16, 2022
मुख्यमंत्री श्री चौहान रावतपुरा में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम हुए शामिल
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिण्ड जिले की तहसील लहार स्थित रावतपुरा धाम में संत रविशंकर महाराज द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ सम्मलित होकर सुंदरकांड का पाठ एवं हवन किया। उन्होंने श्री रावतपुरा सरकार के दर्शन कर बल बुद्धि और विद्या प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाले और हर तरह का क्लेश, विकार और संकट दूर करने वाले श्रीराम भक्त हनुमान जी से मध्य प्रदेश की समस्त जनता के लिए सुख,शांति एवं समृद्धि प्रदान करने प्रार्थना की । इस दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ,नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया,भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, म.प्र. खाद बीज निगम उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह,पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह,एडीजी राजेश चावला ,कमिशनर आशीष सक्सेना,कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस,पुलिस अधीक्षक श्शैलेंद्र सिंह चौहान,एडीएम प्रवीण फूलपगारें,सीईओ जिला पंचायत जेके जैन,एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

विज्ञापन