: 50 दिन से पुरानी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को शीघ्र निराकृत करें - कलेक्टर भिण्ड
Admin Mon, Apr 25, 2022
ग्रीष्मऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिस्चित कराने के निर्देश नगरीय निकाय एवं पीएचई विभाग को दिये, समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
गणेश भारद्वाज - भिण्ड

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा कर सभी विभाग अधिकारियों को लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के साथ 50 दिवस की लंबित शिकायतों का भी निराकरण संतुष्टि से करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने पीएचई के हैंडपंप एवं बिजली विभाग से संबंधित ज़्यादा शिकायतों पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए इनका निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने 2 मई से 11 मई तक आयोजित होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के संबंध में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की इस दौरान राज्य स्तर से जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाये।बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर जिले में शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों के साथ,ई-गवर्नन्स एवं सीएससी को भी दिये।उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाये जा रहे है,इसमें पंजीकृत प्रत्येक परिवार 5 लाख तक का मुफ़्त उपचार प्रतिवर्ष करा सकेगा।कलेक्टर ने जिले के सीएम राइज़ स्कूल संबंधी कार्यवाही तेज़ी से कर उनकी व्यवस्थाएँ ठीक करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग को दिये।कलेक्टर में ग्रीष्मऋतु को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिस्चित कराने के निर्देश संबंधित नगरीय निकाय एवं पीएचई विभाग को दिये।कलेक्टर ने आगामी सीएम,कलेक्टर-कमिशनर कॉन्फ़्रेन्स के बिंदुयो पर चर्चा कर संवंधित विभागों को उनसे संवंधित कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश भी बैठक में दिये।
बैठक में एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन