: कलेक्टर एसपी ने स्वच्छता संगठन के साथ शहर की सबसे चौड़ी रोड पर निकलकर हटवाया अतिक्रमण

Admin Sun, Jan 2, 2022

भिण्ड - गणेश भारद्वाज

मिशन स्वच्छ भिंड के द्वारा पिछले सवा महीने से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज महावीर गंज स्थित शहर की सबसे चौड़ी रोड पर अतिक्रमण हटाने सहित साफ सफाई का कार्य किया गया। स्वच्छता मिशन भिंड की अगुवाई में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में यह स्वच्छता के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार नगर पालिका भिंड के सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के साथ उनका अमला भी मौजूद रहा।
भिंड नगरीय क्षेत्र को स्वच्छता की श्रेणी में अच्छे पायदान पर लाने की दिशा में कार्य करते हुए रविवार को सबसे पहले मेला ग्राउंड पर मिशन स्वच्छ भिंड, जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के लोग एकत्रित हुए और यहां से अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ महावीर गंज की चौड़ी रोड पर पहुंचे। यहां पर रह वासियों के द्वारा जो अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था उसे हटवाने का काम किया। इस दौरान कई जगह पर ईट सीमेंट कंक्रीट सड़क पर मिली जिसे नगरपालिका की मशीनरी द्वारा हटाया गया कुछ लोगों को शीघ्र हटाने की चेतावनी दी गई। सड़क पर रखे वाहनों को भी ट्रैफिक पुलिस बुलाकर हटवाने का और नहीं हटाने पर उन पर चालान करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री चौहान के द्वारा दिया गया। इसके बाद जिन दुकानदारों ने सड़क पर टीन सेट लगा रखे थे उन तीन सेट को भी हिताची मशीन जी के द्वारा हटवाया गया। इसी दौरान दो नशा करने के संदेही व्यक्तियों को भी पकड़ कर पुलिस थाने भेजा गया। इसके अलावा कलेक्टर पुलिस अधीक्षक वह मिशन स्वच्छ के कार्यकर्ताओं ने नवनिर्मित हॉकर्स जोन और बताशा बाजार व धनवंतरी कॉन्प्लेक्स की स्थिति का भी जायजा लिया। नगर पालिका प्रशासन को यहां भी साफ सफाई करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश कलेक्टर श्री कुमार के द्वारा जारी किए गए
अब स्वच्छ होगा जिले का लीड कॉलेज
अगले रविवार को मिशन स्वच्छ भिंड के द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले के सबसे बड़े लीड कॉलेज एमजेएस कॉलेज के अंदर और बाहर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छता के लिए जनमानस से सहयोग का किया आवाहन

इस दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने नगर वासियों से आवाहन किया है कि वे अपने घर के बाहर और आसपास कचरा एकत्रित ना करें और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण भी न करें। शहर को स्वच्छ बनाने में सब लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

विस्तारित और सुंदर बनेगा भूता पार्क

मेला ग्राउंड में बना हुआ हरकिशनदास जी भूता पार्क विस्तारित और सुसज्जित किया जाएगा आज मिशन स्वच्छ भिंड के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान इस पार्क को देखने के लिए पहुंचे और नगरपालिका के सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को इसे विस्तारित और सुंदर बनाने के निर्देश जारी किए।

विज्ञापन

जरूरी खबरें