: SGSITS इंदौर में हुआ साइक्लोथॉन का आयोजन...

Admin Mon, Dec 30, 2024

200 से ज्यादा साइकिलिस्ट SGSITS से राजबाडा़ तक पहुंचे

इंदौर महापौर पुष्यमित्र बोले : इंदौर जलवायु मिशन के माध्यम से आमजन को प्रोत्साहित करके ऊर्जा साक्षरता को बढ़ावा देना चाहता है, साथ ही ऊर्जा संरक्षण में इंदौर को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं

इंदौर - संवाददाता

SGSITS कॉलेज और फार्मेसी Alumni एसोसिएशन ने मिल कर इंदौर क्लाइमेट मिशन के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से ज्यादा साइकिलिस्ट सुबह 7 बजे SGSITS से राजबाडा़ तक पहुंचे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विशेष अतिथि प्रो. चेतन सिंह सोलंकी (आईआईटी बॉम्बे और संस्थापक- एनर्जी स्वराज फाउंडेशन) और कार्यक्रम के मार्गदर्शक एसजीएसआईटीएस के निदेशक प्रो. नीतेश पुरोहित ने सभी को संबोधित किया और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में प्रो. मीना तिवारी,( HOD Pharmacy Department ) प्रो. नेहा Kawathekar भी अतिथियों के साथ मौजूद रही।

रैली के प्रारम्भ में फार्मेसी Alumni एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाष जाटव ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुये सभी का अभिनन्दन किया ।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव, प्रो. चेतन सोलंकी ने साइकिल रैली में पधारे फार्मास्युटिकल कंपनी के प्रतिनिधि, इंजीनियरिंग और फार्मा कॉलेज के प्रोफेसर, शहर के जलवायु प्रेमी और pharmacy Alumni के सदस्यों को संबोधित किया! कहा कि
इंदौर जलवायु मिशन के माध्यम से आमजन को प्रोत्साहित करके ऊर्जा साक्षरता को बढ़ावा देना चाहता है, साथ ही ऊर्जा संरक्षण में इंदौर को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे!
कार्यक्रम का संचालन नूपुर शाह ने किया, रैली की व्यवस्था और संचालन प्रोफेसर सुरेश पासवान ने किया जो कि 1200 km तक साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बना चुके है!
कार्यक्रम का समन्वय प्रो. प्रकाश सोनी, Dr. विनीत सिंह, Dr. राकेश जाटव, Dr. अजय वर्मा, Dr. राजेश राठौर, अशोक देवगन, Dr. महेंद्र पटेल, Dr. अर्पना Indurkhya, अजय दासोंदी और अन्य साथियों ने किया! कार्यक्रम का आभार प्रो. मीना तिवारी ने किया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें