: गर्मी के दिनों में अलर्ट रहे विद्युत एवं जलापूर्ति विभाग

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टरI कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी।

भिण्ड - गणेश भारद्वाज

प्रत्येक सोमवार की भांति के सोमवार भी आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

  • बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा कर बेहतर कार्य करने वालों को बधाई साथ ही निम्न प्रगति वालों को गुणवत्ता पूर्ण निराकरण कर प्रगति लाने के निर्देश,साथ ही कुछ अधिकरियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कुमार द्वारा कलेक्टर-कमिशनर कॉन्फ़्रेन्स संबंधी तैयारी की समीक्षा कर संबंधित विभागों द्वारा उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये, कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा कर सीएम राइज़ स्कूल संबंधी जानकारी लेकर निर्देश दिए।। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पानी एवं बिजली आपूर्ति हेतु पीएचई एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिए।उन्होंने जिले में खाद एवं बीज की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।इस बैठक में एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यहां हम बता दें कि गत रोज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देशित किया था की शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराया जाए। इन निर्देशों के बाद आज कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एक अलग ही रंग में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिखाई दिए उन्होंने साफ कहा कि गर्मी के दिनों में जलापूर्ति और विद्युत समस्या कहीं भी जिले में पैदा नहीं होना चाहिए।

टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस

विज्ञापन

जरूरी खबरें