: प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अराजकता का माहौल : नेता प्रतिपक्ष
Admin Wed, May 25, 2022
परानिधेश भारद्वाज - भिण्ड
मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है, केंद्र सरकार द्वारा प्रदेशों की जो क्राइम रिपोर्ट जारी की जाती है उसमें मध्य प्रदेश बलात्कार एवं हत्या के मामले में नंबर एक पर है।यह बात प्रदेश की विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने गांधी मार्केट पर नीमच जिले के मानसा में बुजुर्ग भवरलाल जैन की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के वक्त कही। उन्होंने आगे कहा कि पूरा प्रदेश आतंक के साए में जी रहा है। सरकार के संरक्षण चलते ही प्रदेश में बलात्कार हत्या लूट डकैती आदि घटनाओं की बाढ़ आ गई है। इसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को उलझाने का काम कर रही। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही सांप्रदायिक दंगे होते हैं। कोई जिला सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार द्वारा सांप्रदायिक दंगे फैलाकर आपसी भाईचारे को खत्म कर मुल्क को बांटने की साजिश रणनीति के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता का जहर घोलकर देश को बर्बाद करने पर उतारू है।
वहीं कोरोनाकाल या उसके बाद विधानसभा सत्र को भाजपा सरकार द्वारा जल्दी खत्म किए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जो विपक्ष की भूमिका प्रदान की है उसे निभाते हुए वह पूरी ताकत के साथ सत्र चलवाने की कोशिश करेंगे और जनता के हितों से जुड़े मुद्दे विधानसभा में रखेंगे।
वहीं मनासा में भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद पति द्वारा की गई बुजुर्ग भंवरलाल जैन की हत्या के बारे में गृह मंत्री द्वारा जो बयान दिया गया कि भवरलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था इस सवाल पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अगर कोई मानसिक रूप से विकलांग है तो भाजपा कार्यकर्ता और गृहमंत्री को किसने अधिकार दे दिया कि वह विकलांग की हत्या कर दें। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जिस व्यक्ति की सोच है वह गृहमंत्री के लायक बिल्कुल नहीं है।
पंजाब केसरी संवाददाता योगेंद्र सिंह भदोरिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से इन तमाम मुद्दों पर वन टू वन चर्चा भी की।
नीमच में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मुसलमान होने के शक में जैन समाज के एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में भिण्ड जिले में आज स्थानीय गोल मार्केट पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों एवं जैन समाज द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें करीब एक सैकड़ा कांग्रेसी एकत्रित हुए जबकि जैन समाज के कुछ नेता भी एकत्रित हुए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।
डॉक्टर गोविंद सिंह ने बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेशों की जो क्राइम रिपोर्ट जारी की जाती है उसमें मध्य प्रदेश बलात्कार एवं हत्या के मामले में नंबर एक पर है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि पूरा प्रदेश आतंक के साए में जी रहा है। सरकार के संरक्षण चलते ही प्रदेश में बलात्कार हत्या लूट डकैती आदि घटनाओं की बाढ़ आ गई है। इसके खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म संप्रदाय के नाम पर लोगों को उलझाने का काम कर रही। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही सांप्रदायिक दंगे होते हैं। कोई जिला सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार द्वारा सांप्रदायिक दंगे फैलाकर आपसी भाईचारे को खत्म कर मुल्क को बांटने की साजिश रणनीति के तहत की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांप्रदायिकता का जहर घोलकर देश को बर्बाद करने पर उतारू है।
वहीं कोरोनाकाल या उसके बाद विधानसभा सत्र को भाजपा सरकार द्वारा जल्दी खत्म किए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें जो विपक्ष की भूमिका प्रदान की है उसे निभाते हुए वह पूरी ताकत के साथ सत्र चलवाने की कोशिश करेंगे और जनता के हितों से जुड़े मुद्दे विधानसभा में रखेंगे।
वहीं मनासा में भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद पति द्वारा की गई बुजुर्ग भंवरलाल जैन की हत्या के बारे में गृह मंत्री द्वारा जो बयान दिया गया कि भवरलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था इस सवाल पर डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अगर कोई मानसिक रूप से विकलांग है तो भाजपा कार्यकर्ता और गृहमंत्री को किसने अधिकार दे दिया कि वह विकलांग की हत्या कर दें। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की जिस व्यक्ति की सोच है वह गृहमंत्री के लायक बिल्कुल नहीं है। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ,भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया, भिंड विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे डॉ राधेश्याम शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किधर मोहम्मद कुरेशी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज दैपुरिया, सेवादल यंग रेड ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, रेखा भदौरिया, स्नेह लता जैन, अशोक जैन, प्रदीप जैन गुड्डा, राहुल सिंह भदौरिया, विनोद पंडित, संतोष त्रिपाठी, शंकर जैन पत्रकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे । इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को भी पहुंचना था लेकिन वह किसी कारण से नहीं पहुंच सके इस बात की चर्चा लोगों में चलती रही कि आखिर भिंड विधानसभा से ही ताल्लुकात रखने वाले चौधरी धरना प्रदर्शन में क्यों शामिल नहीं हुए। हालांकि श्री चतुर्वेदी धरना के समय भिंड से बाहर थे।
विज्ञापन