: चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के दूसरे राउंड में माधौगढ़ और मरदानपुरा विजयी...

Admin Mon, May 27, 2024

इटावा और जालौन की सीमा पचनद पर चल रही है चंबल क्रिकेट लीग

इटावा - संवाददाता

पंचनद: चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के दसवें दिन चौरेला ग्राउंड पर माधौगढ़ और कुंदौल टीमों के बीच दूसरे राउंड का मुकाबला हुआ. माधौगढ़ ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी कुंदौल टीम निर्धारित 12 ओवर में से 11 ओवर में महज 53 रन पर ही आल आउट हो गयी. कुंदौल खिलाड़ी विकास ने सर्वाधिक 1 छक्का 1 चौका सहित 16 रन का योगदान दिया. जवाब में उतरी माधौगढ़ टीम ने 4.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान से जीत हासिल की. माधौगढ़ टीम के कप्तान हिमांशु नाबाद रहकर 3 छक्का 1 चौका सहित 26 रन बनाये. माधौगढ़ टीम के खिलाड़ी रामजी 2 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन आफ़ द मैच रहे. रामजी को चित्तर सिंह परिहार ने ट्राफी से सम्मानित किया.

चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के दूसरे राउंड की कड़ी में दूसरा मैच मरदानपुरा और ललूपुरा टीमों के बीच हुआ. मरदानपुरा ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ललूपुरा टीम 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 102 रन बनाए. ललूपुरा टीम के खिलाड़ी विवेक ने 3 छक्का और 4 चौका लगाकर 39 रन का योगदान दिया.
जवाब में उतरी मरदानपुरा 9.2 ओवर में 107 रन बनाकर विजयी रही. जिसमें कपिल नाबाद रहकर 3
छक्का 3 चौका लगाकर 41 रन बनाने के साथ 3 विकेट लेकर मैन आफ़ द मैच रहे. मरदानपुरा खिलाड़ी कपिल को ट्राफी कृपा शंकर और अशोक दुबे ने प्रदान किया.

विज्ञापन

जरूरी खबरें