: नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में नवनीत ने जीता सिल्वर मेडल

भोपाल में चल रही दिग्विजय सिंह मेमोरियल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन


भिंड - संवाददाता

सुनार पुरा मेहगांव (भिंड) के निवासी नवनीत सिंह भदौरिया ने भोपाल में स्थित शूटिंग अकादमी में चल रही दिग्विजय सिंह मेमोरियल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
यह जानकारी नवनीत को प्रेरित करने वाले किशोरी स्पोर्ट्स क्लब संचालक राधे गोपाल यादव के द्वारा दी गई, उन्होंने बताया दिनांक 21 जनवरी से 30 जनवरी तक भोपाल खेल अकादमी में चलने वाली दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिंग स्पर्धा मे देश के कई जाने-माने निशाने बाज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया हे। शूटिंग की स्कीट स्पर्धा में नवनीत सिंह भदौरिया पुत्र राजेश सिंह ने हवा में उड़ते हुए लक्ष्य को भेद करके मध्य प्रदेश के लिए सिल्वर मेडल लिया, ज्ञात हो शूटिंग का प्रशिक्षण नवनीत खेल अकादमी भोपाल में रहकर के अपने कोच. इंद्रजीत सिद्दीकी के दिशा निर्देशन में ले रहे हैं।
कम उम्र में अपनी क्षमताओं को विकसित करके वह अपने परिवार भिंड के स्थानीय दिशा निर्देशक और पूरे मध्यप्रदेश का मान बड़ा रहे हैं।
उनकी इस सफलता पर राधे गोपाल यादव, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, राघवेंद्र भदौरिया, मुनेंद्र सिंह कुशवाह, डॉ योगेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, शिव प्रताप सिंह भदौरिया, ताऊ इंद्रेश सिंह सहित कई शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें