: माता पिता ही बच्चे की प्रथम पाठशाला : संजीव सिंह

Admin Sun, May 8, 2022

गणेश भारद्वाज - भिण्ड


किसी भी बच्चे की प्रथम पाठशाला घर से ही प्रारंभ होती है और माता पिता उसके प्रथम शिक्षक होते हैं। आगे चलकर यह दायित्व गुरुजन संभालते हैं और फिर समाज उनको अंगीकार करता है। यही छात्र परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने के बाद संपूर्ण समाज और भिंड नगर का नाम रोशन करते हैं, तब सबको इन पर गौरव की अनुभूति होती है। उक्त उद्गार भिंड सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने एन डी कोचिंग संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के मंच से स्थानीय सिटी पैलेस गार्डन में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश हरिद्वार से पधारे श्री आदित्य पुरी महाराज ने की और शास्त्रों के विभिन्न प्रसंग और श्लोक समझा कर छात्रों को उनका दायित्व समझाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ रमेश दुबे ने छात्रों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी एवं वर्तमान कंपटीशन के युग में और अधिक मेहनत करने के सूत्र समझाए। मंच पर यूपीएससी परीक्षा से चयनित विकास सैंथिया, शहर के सुप्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव एवं भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हृदेश पुरोहित भी मंचासीन रहे एवं उन्होंने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में आभार संस्था के निर्देशक नितिन दीक्षित के द्वारा रखा गया। संचालन डॉक्टर सुनील त्रिपाठी निराला एवं संजय दत्त ने किया।

कार्यक्रम में कक्षा 12 वीं में मध्य प्रदेश की प्रावीण्यता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त आयुष तिवारी , पुष्पा यादव, सपना यादव , संजय दत्त शर्मा, विभोर शर्मा, अभिषेक शर्मा अभिषेक जोशी, प्रांजल जैन, ललित पुरोहित ,आर्यन पाठक ,दिव्यांशी शिवहरे भारत शुक्ला, भूपेंद्र सिंह, अरविंद सिकरवार , आयुष वाजपेई, अमन तिवारी, सत्यम भदौरिया , चित्रा माझी, स्नेहा पाराशर, ऋषि जैन, अंकित दुबे और आदित्य ओझा का तथा कक्षा 10 वीं में जिले की प्रावीण्यता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कल्याणी शर्मा , भावना अनंत सुरभि मिश्रा राज यादव अटल गुर्जर, नितिन पाठक , आशीष सत्यार्थी और स्वाति जैन को सम्मानित किया गया तथा साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले और पूर्व में बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्यता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों निखिल जैन , अभिषेक जैन , राजगोपाल सविता , अतुल तिवारी , महेंद्र और यूपीएससी पास करने वाले विकास सैंथिया को सम्मानित किया गया । इन सभी छात्र छात्राओं को मंचासीन अतिथियों के द्वारा शील्ड देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस गरिमामय समारोह में श्रवण पाठक , संगीता तोमर, धीरज शुक्ला, मनोज दीक्षित, प्रो रामानंद शर्मा , प्रभात सिंह ,तिलक सिंह, अखिल सिंह ,गगन शर्मा , राहुल यादव , जयदीप , रवि पुरोहित , दिनेश तीन सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें