: डॉक्टर हनुमान के दर्शनों से मिलती है जन सेवा करने के लिए ऊर्जा - सिंधिया
Admin Fri, Dec 17, 2021
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
-केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवस के ग्वालियर - चम्बल अंचल के दौरे पर हैं, इस दौरान वे शुक्रवार शाम भिण्ड ज़िले के जगत प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर पहुँचे और रोग दोष निबारक डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की व धाम स्थित गौशाला का अवलोकन किया। साथ ही धाम के महंत महामंडलेश्वर राम दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त भी प्राप्त किया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को दिल्ली से भिंड मालनपुर में एक पेट्रोल पंप का शुभारंभ करना पहुंचे और इसके शाम साढ़े पाँच बजे सिंधिया मेहगाँव के दंदरौआ धाम पहुँचे। भारी समर्थकों की भीड़ के साथ सिंधिया ने पहले दंदरौआ धाम में नव निर्मित ग़ौशाला का अवलोकन किया, साथ ही कन्या पूजन भी किया, वही उन्होंने दंदरौआ सरकार डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना भी की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं जीवन में पहली बार दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन के लिए आया हूँ, उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे दंदरौआ धाम आने का और डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। हनुमत दर्शन के पश्चात श्री 1008 दंदरौआ सरकार महंत रामदास महाराज का भी आशीर्वाद लेकर संभाग, प्रदेश और सिंधिया परिवार के लिए कामना की। साथ ही सरल स्वभावी महाराज श्री रामदास महाराज जी के साथ बैठ कर बातचीत करने से काफ़ी ऊर्जा मिली है, जिससे आगे जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ सकें।
श्री सिंधिया के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और स्थानीय विधायक एवं नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश दुबे, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, शिवशंकर समाधिया, कमल शर्मा, कौशल शर्मा गोरमी, अनिल राजौरिया व रबिन्द्र नरवरिया भी रहे।
विज्ञापन

