: उपचुनाव के नतीजों ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार को किया मजबूत

भिंडl, ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की चार विधानसभा में उपचुनाव हुए थे लोकसभा और विधानसभा के मतदाताओं ने प्रत्येक बूथ केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूती प्रदान की है जिससे उनके द्वारा किए जा रहे राष्ट्र और प्रदेश में विकास कार्यों पर विश्वास व्यक्त किया है और वही कांग्रेश के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ के भ्रम को जनता ने उखाड़ फेंका हैl

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को शानदार जीत भाजपा के सुशासन के प्रति प्रति जनता के अटूट विश्वास का नतीजा है प्रदेश की जनता जनार्दन द्वारा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि विकास परख नीति पर एक बार फिर पार्टी प्रत्याशियों को जनादेश दिया वही पार्टी के निष्ठावान एवं जब बताने का बोलने जांबाज कार्यकर्ताओं को बधाई दी मतदाताओं ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास और भविष्य की तस्वीर को साफ कर दिया हैl

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रकार केंद्रोंपर कब्जा करने का प्रयास किया था उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मौके पर ही जवाब दिया और बूथ कैपचरिंग नहीं होने दी शांति व सद्भावना के साथ संपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के प्रति भी आभार और जिन्होंने प्रत्येक केंद्रों पर अपनी नजर रखीl

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में मोद केंद्र और राज्य सरकार की विकास जन कल्याण योजनाओं को लेकर मतदाताओं के बीच पहुंची थी और जिन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को आशीर्वाद दिया और और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने चुनावी सभाओं में महिला प्रत्याशियों को भी नहीं बख्शा और उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसका भी मतदाताओं ने जवाब दियाl।

विज्ञापन

जरूरी खबरें