: शासकीय योजनाओं का हो सफल क्रियान्वयन कोई भी माफिया पनपने न पाए मुख्यमंत्री

Admin Sun, Apr 17, 2022

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली जिला अधिकारियों की बैठक में दिये कई निर्देश

गणेश भारद्वाज - भिण्ड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में शासन की योजनाओं जैसे राशन वितरण, पीएम आवास ,मनरेगा,अमृत तालाब,लाड़ली लक्ष्मी,आंगनवाड़ी अडॉप्शन,कन्या विवाह योजना,अपने गांव-अपने शहर के गौरव दिवस के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया की जिले में शासन की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन हो,जिससे आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये और उनके जीवन स्तर में वृद्धि हो।साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया की माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे,किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नही देना है। इस अवसर पर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया प्रभारी चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना एडीजी राजेश चावला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एस पी शैलेंद्र सिंह चौहान जिला पंचायत सीईओ जेके जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

धाम परिसर में लगाया पौधा गौशाला का किया लोकार्पण

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पत्नी साधना सिंह के साथ रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर महाराज के निर्देशन में परिसर में एक पौधा भी लगाया जैसा कि मुख्य्मंत्री श्री चौहान हर रोज एक पौधा लगाते हैं। साथ एक विशाल गौशाला भवन का लोकार्पण भी किया । मुख्यमंत्री के साथ आवास एवं विकास राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया पूर्व विधायक रसाल सिंह , नरेंद्र सिंह कुशवाह, मुन्ना खेरी, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, लहार के भाजपा नेता अमरीश शर्मा,रोमश महंत व चित्रा त्रिपाठी सहित नेतागण व गणमान्य जन मौजूद रहे

विज्ञापन

जरूरी खबरें