: जब तमाशबीन बने राहगीर तो इस भाजपा नेता ने बचाई माँ - बेटे की जान
Admin Sat, Feb 19, 2022
भिण्ड - गणेश भारद्वाज
भारतीय जनता पार्टीके प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक मेहगांव मुकेश सिंह चतुर्वेदी लहार क्षेत्र की शादियों में सम्मलित होने लहार आ रहे थे। तभी महुआ मोड़ पर लहार के ही सचिन सोनी एवम उनकी माँ श्री मति भगवती सोनी किसी जानवर के टकराने से घायल हो गए थे। जो घायल होने के कारण सड़क पर तड़प रहे थे। बेटा ज्यादा घायल था तो माँ सड़क से गुजर रहे वाहन रोक रहीं थी लेकिन कोई उनकी मदद के लिए नही रुक रहा था। तभी वहां से लहार में एक परवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मुकेश सिंह चतुर्वेदी गुजरे और अपनी गाड़ी रोककर घायल मां बेटे से बात की। तत्काल एम्बुलेंस को फोन लगाया पर एम्बुलेंस की देर देखकर स्वम् अपनी गाड़ी में घायलों को लेकर सिविल अस्पताल लहार पहुँचे और खुद खड़े होकर सचिन और उनकी माँ का उपचार करवाया। इसके बाद जब तक कि उनके परिजन नहीं आये तब तक वहीं घायलों की देखरेख में कार्यकर्ताओं सहित खड़े रहे। ये देखकर वहां मौजूद लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकला कि नेता हो तो ऐसा। कुछ देर बाद जब घायलों के परिजन वहां पहुँचे तो सभी ने श्री चौधरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इसके बाद भाजपा नेता मुकेश सिंह चतुर्वेदी सिविल अस्पताल से निकलकर शादियों में सम्मिलित होने पहुँचे ।
संवेदनशीलता और जनसहयोग हमारी पहली प्रार्थमिकता - चतुर्वेदी
घायल माँ बेटे का उपचार कराने के बाद श्री चतुर्वेदी ने कहा कि न केवल मानव बल्कि हर जीव जंतु के प्रति संवेदनशीलता हम सब की प्रार्थमिकता में होना चाहिए। जब हम ही जन सहयोग नहीं करेंगे तो हम नेता कहलाने योग्य ही नहीं होंगे।

अस्पताल में घायलों का उपचार कराते भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी
विज्ञापन