: इस चंबल किनारे वाले युवा ने कविता में किया मध्यप्रदेश का नाम रोशन...
Admin Wed, Jan 15, 2025

28 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संजय दत्त शर्मा ने युवा उत्सव में प्राप्त किया समूचे भारत में तृतीय स्थान, राष्ट्रीय विजेताओं की सूची में सभी विधाओं में मध्य प्रदेश से एकमात्र विजेता रहे संजय दत्त , भारत मंडपम में गूंजा नाम
https://youtube.com/shorts/L6NKpgLluNQ?si=MJLcHL_KE_AZX6zkभिण्ड - संवाददाता
भारत में सबसे बड़े युवा उत्सव जिसे युवा महोत्सव के नाम से जाना जा रहा है , उसमें मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के भिंड के samnna अटेर फूप में रहने वाले संजय दत्त शर्मा ने मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल करके राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 में सहभागिता की और राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करके मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है । अलग अलग 8 विधाओं में भारत के हर राज्य से 30 युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया था , जिसमें मध्य प्रदेश से सिर्फ संजय दत्त शर्मा ने कविता लेखन में विजेता सूची में अपना स्थान बनाकर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है । संजय ने कहा कि मध्य भारत और चंबल के पानी में साहित्य रचना की कलकल ध्वनि गूंजती है । संजय ने कहा कि भारत मंडपम जैसे भव्य सभागार में अपना नाम सुनकर उन्हें बहुत खुशी हुई । परिणाम घोषणा के समय आयोजित सत्र के मुख्य अतिथि क्रिकेट कोच जॉन्टी रोड्स थे । संजय ने कहा कि स्वयं पर आत्मविश्वास हमें जरूर सफलता की ओर ले जाएगा । राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक विधा में प्रतियोगिता जीतकर संजय हिंदी साहित्य में और भी उपलब्धियां प्राप्त करना चाहते हैं और हिंदी साहित्य के अध्ययन को जारी रखना चाहते हैं । संजय की इस सफलता पर संजय के गुरुजनों ने और स्थानीय लीडर्स ने यंग लीडर संजय को शुभकामनाएं दीं । 28 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के प्रतिभागियों को यंग लीडर्स नाम दिया गया है ।


विज्ञापन