: समर्पण भाव से कार्य करें जन अभियान परिषद के वॉलियंटर्स: शुक्ला

Admin Sun, Nov 21, 2021

भिण्ड ब्यूरो

किसी भी कार्य करने के लिए चार डी का होना जरूरी है ये चार डी हैं डिटरमिनेशन, डेडिकेशन, डिवोशन, डिसिप्लिन। वैक्सिनेशन का कार्य भी इसी आधार पर करना चाहिए। जिले में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसने वैक्सिनेशन के दोनों डोज़ न लिये हों। सही मायने में वॉलियन्टर्स की भूमिका का निर्वहन पूरी लगन से करें और जिला प्रशासन जो भूमिका तय करे उसे संपन्न कीजिये। उक्त बात प्रदेश वैक्सिनेशन प्रभारी श्री संतोष शुक्ला ने कही। वे भिण्ड जिले के भृमण के दौरान अटेर विकासखण्ड के फूप में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित वैक्सिनेशन सेंटर पर वॉलियंटर्स को मार्गदर्शन दे रहे थे। इस अवसर पर सीएमएचओ श्री अजीत मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री उदय सिंह सिकरवार, डॉ डीके शर्मा, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया सहित हॉस्पिटल स्टाफ, नर्स, आगंनवाड़ी वर्कर, वॉलियंटर्स एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होने एक शपथ भी दिलाई और अच्छे कार्य करने वालों को पुरुष्कृत करने की बात भी कही।

विज्ञापन

जरूरी खबरें