: बारहवीं के इस छात्र ने पुनर्गणना कराई तो बढ़े 10 अंक , अब प्रदेश की मेरिट लिस्ट में...
Admin Wed, Jun 8, 2022
भिण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 भिंड के गणित संकाय के छात्र संजय दत्त शर्मा पुत्र श्री सुनील दत्त शर्मा ने 12 वीं का परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर 94.4% अंकों से असंतुष्ट होकर पुनर्गणना के लिए आवेदन किया जिसके फलस्वरूप उनके हिंदी विषय में 10 अंक बढ़ाए गए और अब 96.4% अंक अर्जित कर मध्य प्रदेश की स्टेट मेरिट सूची में दसवें स्थान को सुरक्षित कर लिया है
गणेश भारद्वाज - भिण्ड
भिण्ड के शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 भिंड के गणित संकाय के छात्र संजय दत्त शर्मा पुत्र सुनील दत्त शर्मा ने 12 वीं का परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर 94.4% अंकों से असंतुष्ट होकर पुनर्गणना के लिए आवेदन किया जिसके फलस्वरूप उनके हिंदी विषय में 10 अंक बढ़ाए गए और अब 96.4% अंक अर्जित कर मध्य प्रदेश की स्टेट मेरिट सूची में दसवें स्थान को सुरक्षित कर लिया है । पुनर्गणना और पूरक प्रकरणों के पश्चात संशोधित और स्थाई मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसमें संजय ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है , अंक बदलाव की जानकारी एमपी ऑनलाइन के आधिकारिक पोर्टल पर देखी जा सकती है।
उत्तरपुस्तिका के मध्य के पृष्ठों के अंक जोड़ने में की भूल- संजय ने स्पीड पोस्ट से अपनी कॉपी घर मंगाई तो अवलोकन करने पर समझ में आया कि उत्तर पुस्तिका के 11 वें पृष्ठ पर जांचकर्ता दस अंकों की भूल कर बैठा और आगे उसी क्रम में जोड़ने पर कुल अंकों में 10 कम रह गए जो कि पुनर्गणना करने पर सही हो गए ।
संजय का आत्मविश्वास आया काम -संजय दत्त ने बताया कि यदि अभ्यर्थी को खुद के द्वारा लिखे गए उत्तरों पर पूरा आत्मविश्वास रहे तो बेझिझक होकर के पुनर्गणना की ओर जाना चाहिए । संजयने बताया कि उन्हें खुद भी कई व्यक्तियों ने पुनर्गणना ना कराने के लिए कहा था लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था जिससे कि पुनर्गणना के लिए आवेदन किया और 10 अंक बढ़ गए ।
जांचकर्ता शिक्षक पर हो सकता है जुर्माना- मध्य प्रदेश बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार अंक परिवर्तन की स्थिति में जांचकर्ता शिक्षक पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है जिससे कि संबंधित शिक्षक को गुजरना पड़ेगा साथ ही संबंधित शिक्षक से भविष्य में कॉपी जांचने का अधिकार भी छीना जा सकता है ।
इसके बाद संजय के रिश्तेदारों , शिक्षकों , सहपाठियों आदि ने बधाइयां देना शुरू कर दी , संजय ने बताया कि वो सभी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से अभिभूत है , भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वो खुद को तैयार कर रहे है। संजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और अपने फूफा बुआ जी के साथ शिक्षकों को दिया ।सिटी सेंट्रल के आयुष तिवारी को प्रदेश में मिला था तीसरा स्थान, अब संजय टॉप टेन में
करीब एक माह पहले जब12वीं के परीक्षा परिणाम जब आए थे तो विज्ञान संकाय में भिंड के सिटी सेंट्रल स्कूल में पढ़ने वाले आयुष तिवारी का प्रदेश में तीसरा स्थान आया था और इस बार शा.०उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 को निराशा हाथ लगी थी लेकिन अब संजय दत्त शर्मा के 10 अंक बढ़ने से जिले को प्रदेश की प्रवीण्य सूची में 2 छात्रों के शामिल होने का गौरव प्राप्त हो गया है। यहां हम बता दें कि गत वर्ष उत्कृष्ट विद्यालय के 07 छात्र-छात्राएं प्रदेश की प्रवीण्य सूची में सम्मिलित थे।
संजय दत्त शर्मा
वह उत्तर पुस्तिका जिसमें 10 अंक बड़े
विज्ञापन