: भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्यता पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सर्व समाज एवं विप्र बंधुओ का किया आव्हान
Admin Thu, May 5, 2022
भगवान परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह 7 मई को ऐतिहासिक भव्यता पूर्ण तरीके से निकाला जाएगा भगवान परशुराम चल समारोह एव भगवान परशुराम क्षात्रावास मंदिर पर होगा विशाल ऐतिहासिक आम सभा का आयोजन

भिण्ड - ब्यूरो
भिंड में ग्राम विलाव में विशाल विप्र बंधुओं की एक वृहद बैठक का आयोजन समाजसेवी मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में किया गया जिसमें आगामी 7 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवँ चल समारोह को भव्यता पूर्ण ऐतिहासिक रूप से मनाने को लेकर विचार विमर्श तैयारियां की गई, उक्त बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भगवानदास बाबा सैंथिया ने की ,सर्व प्रथम बैठक की शुरुआत में भगवान परशुराम की विधिविधान से पूजन अर्चना कर महाआरती की गई तत्पश्चात भगवान परशुराम का पूजन उपरांत उक्त बैठक प्रारंभ की गई उक्त बैठक में भिंड जिले के वरिष्ठ विप्र बंधु मौजूद रहे,, इस अवसर पर समाज के बरिष्ठ ब्राह्मण महासभा के प्रवत्ता मुकेश दीक्षित ने कहा कि आगामी 7 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह एवं विशाल आम सभा का आयोजन परशुराम छात्रावास पर रखा गया है आमसभा दोपहर 12 बजे से सांयकाल 4 बजे तक किया जाएगा,एव सुबह 9 बजे से अटेर रोड नवादा हनुमानजी मंदिर से परेड चौराहा बजरिया किला रोड लहार चुंगी से होते हुए परशुराम छात्रवास पर पहुचेगी ,शहर में जगह जगह सर्व समाज एव विप्र बंधुओं के द्वारा स्वागत समारोह रखा गया है ओर उसके बाद विशाल व्राह्मण बंधुओ के लिए भोज भंडारा समाजसेवी विहारी बाल मंदिर स्कूल के संचालक राजेश शर्मा द्वारा किया जाएगा,सर्वसम्मति से सभी विप्र बंधुओं एवँ महासभा के पदाधिकारियों को उनकी स्वेच्छा के अनुरूप परशुराम जन्मोत्सव को भव्यता पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई,मुकेश दीक्षित ने आगे कहा इस बार जिले के सभी विधानसभा एवं तहसील तथा मंडलएव ग्राम पंचायत स्तर से ब्राह्मण समाज के बंधुओं को इकठ्ठा कर आगामी परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है ,तथा भगवान परशुराम जन्मोत्सव को ऐतिहासिक एवं भव्यता पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा इसके बाद सभी समाज के बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रवत्ता मुकेश दीक्षित ने आगे बताया कि पूरे भिंड जिले में महिलाओं को आमंत्रित किया भी जाएगा एव सभी मातृशक्ति बहिनो के द्वारा घर घर जाकर पीले , विजय देपुरिया, ब्राह्मण महासभा युवा इकाई अध्यक्ष गणेश भारद्वाज,अखिलेश भारद्वाज ,समाजसेवी संचालक विहारी बाल मंदिर राजेश शर्मा,एव अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष हिरदेश शर्मा,भागवताचार्य राजेंद्र शास्त्री,डॉ राधेश्याम शर्मा,कुलदीप शास्त्री,अशोक शर्मा,सचिन मिश्रा,एड सौम्या शर्मा,राजेश समाधिया,मनोज तिवारी,नीरज गौतम, सुनील शर्मा,सुरेंद्र भारद्वाज,प्रेम शर्मा,मनोज देपुरिया ,सुनील त्रिपाठी निराला,सहित सेकड़ो विप्र वन्धु मौजूद रहे।
विज्ञापन