: महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर विवाद थमने का नही ले रहा नाम

Admin Wed, May 4, 2022

मुंबई _ ब्यूरो

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने 4 मई को मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटने की सूरत में दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है।राज ठाकरे के इस आदेश के बाद से मुंबई समेत पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पुलिस को छूट देते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी के आदेश का इंतजार नहीं करें। इस बीच मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। और इधर औरंगाबाद रैली को लेकर राज ठाकरे पर केस दर्ज कर लिया गया है |रविवार को औरंगाबाद में हुई मनसे की रैली में नियमों के उल्लंघन के आरोप में राज ठाकरे और इसके आयोजकों के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। रैली के दौरान राज ठाकरे पर 16 नियमो में से 12 को तोड़ने का आरोप है। जिसमें भड़काऊ भाषण देने से लेकर तय संख्या से ज्यादा लोगों को बुलाने का आरोप है। महाराष्ट्र पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका के चलते मुंबई में 465 लोगों को शहर से बाहर भेजा गया मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 149 के तहत राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने के दौरान शहर की 1144 मस्जिदों में से 803 ने नियमानुसार लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ले ली है।मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के अल्टीमेटम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार 4 मई को मुंबई में हंगामा करने के लिए और अशांति फैलाने के लिए बाहर से लोग आने वाले थे। इसलिए पुलिस ने मंगलवार को 855 लोगों को धारा 149 के तहत नोटिस दिया है।इनमें से 465 लोगों को CRPC 144 के तहत 15 दिन के लिए मुंबई से बाहर भेजा गया है। वहीं 94 लोगों को CRPC 151 के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया है। धारा 153 के तहत 86 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। अब कोर्ट तय करेगी की इनको पुलिस हिरासत में भेजना है या जेल भेजा जाएगा।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे ने 4 मई को मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटने की सूरत में दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओं को दिया है।
राज ठाकरे के इस आदेश के बाद से मुंबई समेत पूरे राज्य में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पुलिस को छूट देते हुए कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी के आदेश का इंतजार नहीं करें। इस बीच मनसे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। और इधर
औरंगाबाद रैली को लेकर राज ठाकरे पर केस दर्ज कर लिया गया है |रविवार को औरंगाबाद में हुई मनसे की रैली में नियमों के उल्लंघन के आरोप में राज ठाकरे और इसके आयोजकों के खिलाफ औरंगाबाद के सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। रैली के दौरान राज ठाकरे पर 16 नियमो में से 12 को तोड़ने का आरोप है। जिसमें भड़काऊ भाषण देने से लेकर तय संख्या से ज्यादा लोगों को बुलाने का आरोप है। महाराष्ट्र पुलिस ने गड़बड़ी की आशंका के चलते मुंबई में 465 लोगों को शहर से बाहर भेजा गया मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 149 के तहत राज ठाकरे को नोटिस जारी किया है। मंगलवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने के दौरान शहर की 1144 मस्जिदों में से 803 ने नियमानुसार लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति ले ली है।

मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे के अल्टीमेटम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार 4 मई को मुंबई में हंगामा करने के लिए और अशांति फैलाने के लिए बाहर से लोग आने वाले थे। इसलिए पुलिस ने मंगलवार को 855 लोगों को धारा 149 के तहत नोटिस दिया है।

इनमें से 465 लोगों को CRPC 144 के तहत 15 दिन के लिए मुंबई से बाहर भेजा गया है। वहीं 94 लोगों को CRPC 151 के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया है। धारा 153 के तहत 86 लोगों को कोर्ट में पेश किया गया। अब कोर्ट तय करेगी की इनको पुलिस हिरासत में भेजना है या जेल भेजा जाएगा।

विज्ञापन

जरूरी खबरें