: आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर बने रामवीर गुर्जर

Admin Wed, Feb 12, 2025


25 फरवरी से चेन्नई में आयोजित कैंप में लेंगे भाग, पूरे आईपीएल सीजन में रहेंगे टीम के साथ
गणेश भारद्वाज - भिंड
भिंड के मीडियम पेसर रामवीर सिंह गुर्जर को आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट बॉलर के तौर पर आमंत्रित किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रामवीर 25 फरवरी से चेन्नई में आयोजित कैंप में भाग लेंगे और पूरे आईपीएल सीजन 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रहेंगे। रामवीर वर्तमान में मध्यप्रदेश की अंडर 23 टीम के खिलाड़ी है और एमआरएफ पेस फाउंडेशन बंगलौर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वर्ष 2024 में मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में ग्वालियर चीताज टीम के भी खिलाड़ी रहे हैं। हाल ही में आयोजित अंडर 23 सीके नायडू टूर्नामेंट में रामवीर के द्वारा बेहतरीन बोलिंग की गई थी।
रामवीर मूलतः भिंड के बघेड़ी गांव के निवासी है।तीन भाइयों में सबसे बड़े रामवीर के पिता अहिवरन सिंह गुर्जर ग्राम पंचायत सचिव हैं। रामवीर बचपन से भिंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के प्रशिक्षक रविशेखर कटारे से प्रशिक्षण प्राप्त करते आए हैं। रामवीर के चयन पर चौधरी दिलीप सिंह फाउंडेशन, बीडीसीए के अध्यक्ष पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी,चंबल डिवीजन के सचिव तसलीम खान, भिंड के सचिव दिनेश चतुर्वेदी ने हर्ष व्यक्त किया है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें