: एसजीएस स्कूल की 6 बस बिना परमिट फिटनेस पाए जाने पर की गईं जब्त...
Admin Mon, Dec 30, 2024

परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाया गया संयुक्त चैकिंग अभियान, 53 वाहनों की जांच की गई
17 अन्य वाहनों पर नियम विरुद्ध संचालित होने पर हुई चालानी कार्रवाई
भिण्ड - संवाददाता
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव के निर्देशानुसार सोमवार को भिण्ड जिले के लहार, रौन क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों की जांच हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग की प्रमुख जिला परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र - छात्राओं को लाने ले जाने में संलग्न स्कूली बसों एवं मैजिक वाहन आदि की जांच की गई।
उपरोक्त वाहनों में मोटरयान अधिनियम एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलान अनुसार निर्धारित मापदंडों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं, इस संबंध में सघन चैकिंग कर नियम विरुद्ध संचालित पाए गए वाहनों पर कार्यवाही की गई।
पूरी कार्यवाही के दौरान कुल 53 वाहनों की जांच की गई जिसमें एस.जी.एस. स्कूल की 6 बस बिना परमिट फिटनेस पाए जाने पर जब्त कर थाना रौन में सुरक्षार्थ रखवाई गई। 17 अन्य वाहनों पर नियम विरुद्ध संचालित होने पर चालानी कार्रवाई की गई। कुल कार्यवाही में 43 हजार रूपये जुर्माना आधिरोपित किया गया। कार्यवाही के अतिरिक्त उपरोक्त स्कूल एवं वाहन स्वामियों को मोटरयान अधिनियम के अनुसार एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी आशुतोष सिंह एवं स्टाफ, आरक्षक जीतेन्द्र तोमर, कौशलेंद्र, सुबोध चौहान सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

विज्ञापन