: संस्कारों से परिपूर्ण व सेवा में अग्रणी सामाजिक संस्था है भारत विकास परिषद - दंदरौआ महाराज
Admin Tue, Aug 16, 2022
भारत विकास परिषद शाखा भिंड का दायित्व ग्रहण समारोह - कार्यशाला व सम्मान समारोह 2022 का आयोजन बीती शाम विद्यावती स्कूल में किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानंद व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत सामूहिक वंदेमातरम के गायन के साथ हुआ


गणेश भारद्वाज - भिण्ड
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम ने आशीर्वचन स्वरूप सभी को रामायण की चौपाई सुनाई व कहा कि भारत विकास परिषद एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो आपसी सहयोग से समाज मे सेवा कार्यों को अनवरत प्रतिपादित करती है साथ ही भारतीय मूल्यों परंपराओं व संस्कारों का प्रसार जन जन तक करने के लिए प्रतिबद्ध है
उन्होंने यह भी बताया कि परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नही अतः हम सभी को परोपकार व जनहित के कार्य सदैव करते ही रहना चाहिए
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि समाज को भारतीय मूल्यों पर आधारित ऐसे ही सामाजिक संगठनों की महती आवश्यकता है जो युवा पीढ़ी में हमारी संस्कृति व परंपरा का प्रसार करते रहें क्योंकि यही हमारा मूल तत्व है
आयोजन की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय कार्यशाला प्रमुख डॉ सुरेंद्र प्रधान ने परिषद के विधान के अनुरुप शाखा संचालन व सभी दायित्वधारियों को अपने अपने दायित्वों का बोध कराया तथा परिषद विभिन्न कार्यक्रमों को सुगमता व सबके सामंजस्य से निष्पादित करने पर भी प्रकाश दिया , साथ ही नवीन कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई
नवीन सदस्यों को शपथ प्रांतीय बधाई संयोजक कमलेश सैंथिया ने दिलाई
इनके साथ ही मंचासीन रहे परिषद के संरक्षक द्व डॉ के एन शर्मा व डॉ विनोद सक्सेना, अध्यछ डॉ साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामवीर परिहार
कार्यक्रम में विद्यावती स्कूल के बच्चों की टीम द्वारा बैंड पर देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसको सभी ने सराहा
कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी श्रवण कुमार पाठक ने किया
नवीन कार्यकारिणी
अध्यक्ष डॉ साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामवीर परिहार, उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा व उम्मेद सिंह राजपुरोहित, सह सचिव मनोज दीक्षित, गुरु वंदन प्रकल्प संयोजक गणेश भारद्वाज, भारत को जानो संयोजक शैलेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संयोजक श्री दिलीप कुशवाह, संस्कृति सप्ताह श्री आशीष जैन व धर्मवीर सिंह, स्वास्थ्य प्रकल्प संयोजक डॉ डीके शर्मा व डॉ अवधेश सोनी, कार्यशाला व सेमिनार अजय श्रीवास्तव व सुखराम भारद्वाज, स्थाई प्रकल्प श्री प्रदीप सोनी व अजय बसेड़िया, स्वच्छता संयोजक डॉ वरुण शर्मा, पर्यावरण एवं जल संरक्षण संयोजक सुरेश बरुआ व वीरेंद्र जोशी, बधाई संदेश श्री राजमणि शर्मा, संपर्क व प्रचार-प्रसार डॉ हिमांशु बंसल, विधिक सलाहकार श्री अनिल शर्मा एडवोकेट
नवीन सदस्य ये रहे
प्रेम शर्मा, जयदीप सिंह फौजी, विवेक शर्मा, प्रतीक मिश्रा ने नवीन सदस्यता ली व इन सभी को प्रान्त द्वारा बैज लगाकर किट प्रदान की गई
इनका सम्मान हुआ
पत्रकारिता क्षेत्र से
दैनिक भास्कर समूह, पत्रिका समूह, नईदुनिया समूह, स्वदेश समूह, राज एक्सप्रेस समूह, दैनिक जागरण समूह, स्वतंत्र समय समूह
सामाजिक क्षेत्र से टीम मंशापूर्ण गौशाला, महाकाली स्वास्थ समिति, कैंप टीम, किशोरी स्पोर्ट्स क्लब, इंसानियत युवा मंडल, जन अभियान परिषद शिव प्रताप सिंह, साहित्यकार राम कुमार पांडे, साहित्यकार प्रदीप दीक्षित, साहित्यकार संगीता तोमर, राष्ट्रीय सेवा योजना श्री धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर राम अवधेश शर्मा, रसोई राजकुमार व जावेद खान, कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ओपी शुक्ला व सत्यदेव पांडे, मित्र परिषद श्री शैलेश नारायण सिंह व राहुल यादव, वन्यजीव कार्यकर्ता डॉ मनोज जैन, राधवल्लभ शर्मा
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह तथा शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया व सामूहिक राष्ट्रीय गान के उपरांत स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
कार्यक्रम में डॉ शैलेंद्र परिहार, विपिन चतुर्वेदी, आशीष जैन, गणेश भारद्वाज, रामानंद शर्मा, विनय सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल बाबूजी, अनिल शर्मा, संजीव गुप्ता, आलोक दैपुरिया, अवधेश दैपुरिया, अंशुल त्रिपाठी, धीरज द्विवेदी, पंकज जैन, राजकुमार जैन, मोहित दीक्षित, जयप्रकाश शर्मा, जे एन पाठक, राजीव त्रिपाठी, ऋषि शिवहरे, अरुणा पाठक, रिचा तिवारी, माधुरी शुक्ला, सुमन पाठक, अनुराधा मिश्रा, रेनू शर्मा सहित भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी, सदस्य, मातृशक्ति व पत्रकारगण सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे
विज्ञापन