: बड़े साहब तो बड़े साहब, छोटे साहब सुभानल्लाह!

Admin Mon, Jan 6, 2025

कलेक्टर संजीव कुमारश्रीवास्तव के द्वारा जेसीबी मशीन पकड़े जाने के बाद अब लहार SDM विजय यादव की बड़ी कार्यवाही

अवैध मिट्टी उत्खनन परिवहन करते हुए 01 जेसीबी और 05 ट्रैक्टर एसडीएम ने पकड़े

भिंड - संवाददाता

जिला कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रेत माफिया पर कमान कसने के बाद लहार के अनुविभागीय अधिकारी विजय यादव के द्वारा भी मिट्टी माफिया पर कमान कसने का काम किया गया है। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम बिरखडी तहसील रोन में अवैध मिट्टी उत्खनन व परिवहन करते हुए मौके से पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ा मौके पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम में सभी वाहनों को तहसीलदार श्रीनिवास शर्मा की उपस्थिति में पुलिस बल की सहायता से थाना रोन में रखवाया है। अगर इसी तरह की करवाई जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा भी की जाने लगे तो जिले से रेत और मिट्टी माफिया को पूरी तरह सेरी निस्तानाबुद किया जा सकता है।

शासकीय भवन निर्माण में मिट्टी भराव का उत्खनन करता ने दिया हवाला
एसडीएम लहार जब ग्राम बिरखेड़ी में उत्खनन स्थल पर पहुंचे तब वहां एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर लगातार मिट्टी का उत्खनन कर मिट्टी का परिवहन कर रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 40 ट्रैक्टर मिट्टी वहां से उत्खनन करके ले है जा चुकी थी एसडीएम लहार ने उत्खनन करता से पूछा किस शासकीय भवन का निर्माण चल रहा है जिसमें भराव के लिए मिट्टी की आवश्यकता है अनुमति मांगने पर वह नहीं दिखा पाए इसकी तस्दीक एसडीएम ने मौके पर से ही खनिज विभाग से फोन पर जानकारी लेकर ली, खनिज विभाग द्वारा बताया गया किसी प्रकार की कोई भी अनुमति उक्त स्थल से मिट्टी उठाव कि नहीं दी गई है
खनिज विभाग को दिए भूमि धारक पर प्रकरण बनाने के निर्देश
एसडीएम लहार ने खनिज विभाग को निर्देश दिए कि जिस प्राइवेट भूमि धारक के द्वारा बिना शासन की अनुमति के अपनी भूमि पर से मिट्टी के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की अनुमति प्रदान की है वह नियम बिरूध है एवं उक्त भूमि धारक के विरुद्ध नियम अनुसार खनिज एक्ट में प्रकरण दर्ज करें एवं ज़ब्त किए गए वाहनों पर विधिवत प्रकरण बनाकर कलेक्टर कार्यालय की ओर अग्रेषित करें।

विज्ञापन

जरूरी खबरें