: बच्चों से शुरू हुए विवाद में चली गोलियां, एक की मौत तीन घायल

Admin Wed, Aug 10, 2022

भिण्ड - गणेश भारद्वाज

कोतवाली थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा इलाके में आज ताजिए के लिए लगाए गए टेंट को उतारते समय दो पक्ष के बच्चे आपस में झगड़ गए इसी बात को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए । कोतवाली प्रभारी जितेंद्र मावई के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के शबाब, सादाब, इकबाल व आरिफ झगड़ा करने आ गए। झगड़े के बीच में शबाब ने अवैध हथियार देशी कट्टे से एक के बाद एक तीन फायर कर दिए जिससे एक गोली 46 वर्षीय नूरबक्स उर्फ पंगे पुत्र इमाम वक्स के सिर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना में राजू रहीम व राहुल भी घायल हुए है। इसमें से राजू को ग्वालियर रेफर किया गया है। हालांकि इन सबकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। कोतवाली पुलिस ने मृतक नूर बख्श के परिजनों की फरियाद पर शबाब शहदाब इकबाल व आरिफ पर हत्या हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए हैं। झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए गए हैं। कुछ लोगों का कहना यह भी है इन लोगों में पहले भी आपस में झगड़ा हो चुका है। घटना के बाद से पूरे इमामबाड़े में मातम पसर गया है और लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम जल्दी ही हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेंगे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें