: प्रतिभा को प्रोत्साहन देने वीरेंद्र नगर लड्डू लेकर पहुंचे केबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला…
Admin Tue, Oct 1, 2024
हाल ही में आईईएस परीक्षा में चयनित हुए हैं समाजसेवी धीरज माधुरी शुक्ला के सुपुत्र दीपांशु शुक्ला

गणेश भारद्वाज - भिंड
शहर के जानेमाने समाजसेवी शिक्षक धीरज और माधुरी शुक्ला के सुपुत्र दीपांशु शुक्ला का IES हेतु चयन होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला बधाई और शुभकामनाएं देने उनके वीरेंद्र नगर स्थित निज निवास पर पहुंचे। श्री शुक्ला ने दीपांशु के उज्जवल भविष्य और उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। साथ ही सगुन स्वरूप मिठाई भी खिलाई। इस मौके पर दीपांशु के परिवार और शिक्षक धीरज शुक्ला के मित्रों के द्वारा मंत्री श्री शुक्ला का अभिनंदन कर स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व महामंत्री एड उमाशंकर मिश्र, प्रख्यात समाजसेविका स्वरूप विद्यानिकेतन की संचालिका डॉक्टर उमा शर्मा, ब्रजराज सिंह राजपूत, पत्रकार गणेश भारद्वाज व संचालक रामहेत दुबे सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।


विज्ञापन