: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की प्रभारी मंत्रियों की घोषणा : इंदौर खुद संभालेंगे, प्रहलाद पटेल भिंड और रीवा तो राकेश शुक्ला को श्योपुर अशोकनगर का जिम्मा

Admin Tue, Aug 13, 2024

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल की जिम्मेदारी सौंपी, प्रभार वाले जिलों में ही ध्वजारोहण करेंगे मंत्री

मंत्री करण सिंह वर्मा मुरैना और तुलसी सिलावट ग्वालियर के होंगे प्रभारी मंत्री

भोपाल - संवाददाता
मध्यप्रदेश (MP) में बहु प्रतीक्षित प्रभारी मंत्रियों (ministers) को जिलों (districts) का प्रभार (charge) सौंप दिया गया है। प्रदेश के 32 मंत्रियों को 55 जिलों का प्रभार सौंपा गया है, मुख्यमंत्री (CM) मोहन यादव ने इंदौर खुद के हिस्से में रखा है तो प्रहलाद पटेल भिंड और रीवा के प्रभारी मंत्री होंगे। भिंड के निवासी मंत्री राकेश शुक्ला को श्योपुर और अशोक नगर की कमान सौंपी गई है। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास वहीं दूसरे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सागर और शहडोल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।, अब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण उक्त प्रभारी मंत्री करेंगे।

नए नवेले मंत्रियों को एक ही जिले का प्रभार सौंपा गया है। प्रभारी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण (Flag hoisting) करेंगे। इसके लिए 15 अगस्त से पहले सभी मंत्रियों को प्रभार सौंप दिए गए हैं। 15 अगस्त के बाद बाद तबादलों पर लगा प्रतिबंध भी हट रहा है। ऐसे में प्रभारी मंत्रियों को तबादलों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

सीएम मोहन ने तैयार की प्रभारी मंत्रियों की सूची
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी और प्रदेश में होने वाले कर्मचारियों के तबादलों की जिम्मेदारी युक्त घोषित प्रभारी मंत्रियों को सौंपी है।

नए फार्मूले के अनुसार हुआ है जिलों का बंटवारा

बताया जा रहा है कि प्रभारी मंत्री बनाने को लेकर नया फार्मूला तय किया गया है. जिसके मुताबिक डिप्टी सीएम को एक से अधिक जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नए नवेले मंत्रियों को एक से अधिक जिले का प्रभार नहीं दिया गया है. वहीं आपको बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले झंडा बंधन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे. यहां इन्हीं के हाथों झंडा फहराया जाएगा. साथ ही इस मौके पर होने वाली परेड की सलामी भी नव नियुक्त प्रभारी मंत्री ही लेंगे।

32 मंत्री और 55 जिले
मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं और मुख्यमंत्री सहित 32 मंत्री हैं. सीएम मोहन यादव ने सभी 55 जिलों में प्रभारी मंत्री घोषित कर दिए हैं। सीएम मोहन यादव खुद हर एक जिले और हर एक मंत्री को लेकर विचार विमर्श किया कि आखिर किस मंत्री को कौन से जिले का प्रभार देना चाहिए तब सूची जारी की गई है।

सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची

विज्ञापन

जरूरी खबरें