: रात में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत, सीएम ने जताया शोक
Admin Thu, Sep 1, 2022
गणेश भारद्वाज - भिंड
ग्राम मोरखी तहसील मिहोना में विगत रात्रि 2 नाबालिग बच्चियों (उम्र 5 वर्ष एवं 11 वर्ष) की कच्ची दीवार गिर जाने से मौत हो गई। इन दोनों बच्चों के नाम क्रमशः अंजली (5) व अनामिका (11) बताए गए है। पिता का नाम अंगद सिंह दोहरे है। घटना के बाद मृत बच्चियों के माता-पिता को परिजन बेहद दुखी है और पूरे गांव में ही शोक की लहर दौड़ गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटनापर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मिहोना तहसील प्रशासन ने भी घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी ,साथ ही उनके पिता को बताया कि शासन व ज़िला प्रशासन इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है, इसी के साथ प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता शीघ्र ही उनको उपलब्ध कराई जायेगी।

विज्ञापन