: सात दिन में कलेक्टर सैनिकों से माफी मांगे अन्यथा प्रदेशभर में होगा आंदोलन
Admin Wed, Oct 16, 2024


समस्त पूर्व सैनिक संगठन चंबल संभाग के द्वारा राज्यपाल के नाम ए डी एम को सौंपा ज्ञापन
भिंड - संवाददाता
10 अक्टूबर को कैप्टन ज्ञानेंद्र भदौरिया के साथ संभागीय अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर भिंड कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव से ग्राम हरीछा में फौजी के जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मिले थे। तब कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा ऑफिस से निकलवा दिया।
https://youtu.be/8pd1Pgc5SRg?si=NaXtv4L1ko7KBWHhउस घटना के विरोध में भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने बुधवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। भूतपूर्व सैनिक संघ के ग्वालियर चंबल संभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर ने कहा सात दिन में भिंड कलेक्टर सैनिकों का अपमान मामले में माफी मांगे अन्यथा भोपाल जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे ज् और पूरे प्रदेश में कलेक्टर भिंड द्वारा सैनिकों के अपमान मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। समाज सेवी सुनील फौजी ने कहा कि जमीन विवाद में तत्कालीन मुरैना अधिकारियों का रवैया भी ऐसा ही था जिसकी वजह से एक देश भक्त फौजी पान सिंह तोमर को बागी बनना पड़ा था। सैकड़ो की संख्या मेंपहुंचे भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एडीएम आरके पांडे को सौंपा।
इस अवसर पर संघटन संरक्षक रामौतार परमार , उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर मीडिया प्रभारी एम डी परमार कोषाध्यक्ष पूरन सिंह सिकरवार ने सभा को संबोधित किया । इस मौके पर पूर्व सैनिक भाई सतवीर तोमर,पान सिंह तोमर ,सुरेश सिंह भदौरिया,गौरव राजावत, पूरन सिंह चौहान,ब्रजेश त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलीप तोमर, अमर सिंह सिकरवार कारगिल युद्ध विजेता, जितेंद्र सिंह तोमर,शिवप्रताप सिंह तोमर पोरसा संघटन अध्यक्ष,उत्तम सिंह गुर्जर,सुरेश सिंह नरवरिया,यशपाल सिंह गुर्जर,अवधेश भदौरिया, डी के शर्मा,कैप्टन खेमसिंह, बिट्टू तोमर साहब, राजवीर तोमर रंजीत वाल्मीक, जितेंद्र भदौरिया जामपुरा कुलदीप सिंह बरही , राजेश शर्मा इतहार आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।
विज्ञापन