: सुनो सरकार : भूत पूर्व फौजियों की पुकार...

Admin Tue, Nov 12, 2024

वीर नारियां पूर्व सैनिक आज भी डटे रहे, कलेक्टर से पूर्व फौजियों की नाराजी
भिंड - संवाददाता

भूतपूर्व सैनिक संघ के नेतृत्व में भिंड कलेक्ट्रेट पर वीर नारी और पूर्व सैनिक शहीद परिवारों की समस्याओं को लेकर आज भी धरने पर बैठे। जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने बताया कि हमारा धरना शहीद परिवारों को उनका सम्मान वापिस दिलाने को लेकर है हमारे फौजियों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं पूर्व सैनिक जगह जगह मारे मारे फिर रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है अमर शहीद पवन भदौरिया के परिवार को सम्मान राशि अभी तक नहीं मिली जिसमें भिंड कलेक्टर ने कोई कार्यवाही नहीं की उनके पिताजी श्री राजकुमार भदौरिया को ऑफिस में खड़े रखा बैठने तक कुर्सी नहीं दी बदतमीजी से बात की कुछ दिन पहले कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया से अभद्र बरताव किया शहीद कालोनी को तोड़ने के नोटिस दिए हैं आज हुए धरने पर भी भिंड कलेक्टर नहीं आए भिंड की भूमि पर जिस तरह भिंड कलेक्टर द्वारा पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के धरने को नजर अंदाज किया गया वो निंदनीय है हमारी मांगे तुरंत मानी जाए भिंड कलेक्टर अपने राजशाही व्यवहार के लिए माफी मांगे अन्यथा कल से आंदोलन का स्वरूप कलेक्टर ने अपनी पूरी नौकरी में नहीं देखा होगा वैसा दिखाई देगा आज के धरने कार्यकारी अध्यक्षअजमेर सिंह भदौरिया,कैप्टन हुकुम सिंह,पुष्पराज सिंह,कप्तान सिंह, राममिलन सिंह भदौरिया,महेश करारिया फौजी गोहद, रामजीलाल भदौरिया,रमेश पाल, शिवरतन सिंह तोमर, करन सिंह, रामजी लाल बघेल, अतर सिंह गुर्जर, रामलछमन सिंह, रामबरन सिंह,रघुराज सिंह, एन के शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, कुलदीप सिंह भदौरिया,शिवरतन सिंह भदौरिया आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें