: जीवन में गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा है : डॉ. स्वदेश थापक

Admin Fri, Sep 27, 2024


भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद भिंड द्वारा आज शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑस्टिन इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

भिंड - संवाददाता

भारत विकास परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के चार छात्र उत्कर्ष शर्मा, कंचन शर्मा, रविता एवं अंजली राजपूत को उत्कृष्ट विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया वहीं संस्था के शिक्षक दिशा शर्मा एवं धीरेंद्र सिंह भदोरिया को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रसिद्ध पशु चिकित्सा डॉक्टर स्वदेश थापक ने बच्चों को गुरु की महिमा के बारे में बताया उन्होंने कहा की गुरु का स्थान ईश्वर से भी बढ़कर है गुरु ही हमें अच्छे और बुरे का भेद बताता है तथा गुरु ही हमें सफलता के मार्ग पर अग्रेषित करता है गुरु शिक्षा देने का काम तो करता ही है इसके अलावा छात्रों में अनुशासन भी बनता है उन्होंने कहा जिस प्रकार से आध्यात्मिक गुरु अपने शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं तथा ईश्वर से साक्षात्कार कराते हैं ईश्वर की अनुभूति दिलाते हैं वैसे ही विद्यालय की शिक्षक अपने छात्र को उनके ध्येय प्राप्त करने में सहायता करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक ने की कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष धर्म सिंह भदौरिया, राजेश शर्मा, सौरभ बोहरे, शाखा संरक्षक दिलीप सिंह कुशवाह, शाखा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, शाखा सचिव गजेंद्र शर्मा, प्रकल्प संयोजक शैलेंद्र ओझा तथा सभी विद्यालय की शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गीत से हुई तथा समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ हुआ

विज्ञापन

जरूरी खबरें