: कोतवाली पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे को इटावा से किया गिरफ्तार

Admin Mon, Aug 29, 2022

भिंड शहर के मीरा कॉलोनी और अटेर रोड इलाके में दो अधेड़ महिलाओं को निशाने पर लेकर सोने के जेवरात किए थे पार, कोतवाली पुलिस को 4 महीने से थी इस लुटेरे दिलीप कठेरिया की तलाश

गणेश भारद्वाज - भिण्ड

कोतवाली पुलिस ने दिलीप कठेरिया नामक ऐसे शास्त्र लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसन करीब 4 माह पहले शहर के मीरा कॉलोनी और अटेर रोड इलाके में दो अधेड़ महिलाओं को अपने निशाने पर ले कर उनसे सोने के जेवरात लूटने का अपराध किया था

भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार, सीएसपो निशा रेड्डी के मार्ग दर्शन मे फरार आरोपियों की धडपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कोतवाली निरी. जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी सिटी कोतावली भिण्ड व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई।दिनांक 9.4.22 को फरियादिया श्रीमती मंजू जैन पत्नी स्व. श्री अनिल कुमार जैन उम्र 56 साल निवासी वार्ड क्र. 21मीरा कालोनी भिण्ड के द्वारा रिपोर्ट की दोपहर समय करीवन 12.40 बजे की बात होगी कि मैं गोल मार्केट बाजार से अपने घर जा रही थी विभेष सिहं तोमर के मकान के सामने मीरा कालोनी पहुंची तभी एक मोटर सायकिल पल्सर काले रंग की जिस पर दो अज्ञात लडके बैठकर आये जो गाडी चला रहा था औरर झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की एक चैन वजनी करीवन 2 तोला पुरानी इस्तेमाली लूटकर अपनी मोटर सायकिल को बाजार तरफ भगाकर ले गये रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध अप. धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया ।

इसीप्रकार दिनांक 23.4.22 फरियादिया श्रीमती मिथलेश शर्मा पत्नी जयकिशोर शर्मा उम्र 50 साल निवासी वर का पुरा थाना सुरपुरा जिला भिण्ड ने रिपोर्ट कि अटेर रोड मास्टर बैंड के पास पहुची तभी अपाचे मोटर सायकल से दो अज्ञात लडके आये और मेरे गले पर झपट्टा मारकर मेरी सोने की चेन (20 ग्राम) और मंगलसूत्र (6 ग्राम) लूटकर रिपोर्ट पर अप. धारा 392 भादवि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया ।

आरोपी की धडपकड हेतु पुलिस द्वारा सूचनातन्त्र मामूर किया गया उक्त सूचनातनत्र से ज्ञात हुआ कि आरोपी दिलीप कठेरिया निवाली लोधी मोहल्ला इटावा के द्वारा अपने साथी के साथ घटना घटना को अन्जाम दिया है दिनांक 27.8.22 को इटावा लोधी मोहल्ला पर पहुचाकर आरोपी दिलीप कोठारी पिता प्रभूदयाल कोठारी उम्र 29 साल निवासी लोधी मोहल्ला इटावा (यूपी) को घटना में प्रयुक्त मोटर सालकल पल्सर के गिरफ्तार किया गया । इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि० अतुल भदौरिया, उनि० रवि तोमर, उपनिरी. क्रान्ति राजपूत, सतेन्द्र सिंह, दीपक सिंह राजावत, अभिषेक सिंह,सुशील शर्मा की सराहनीय एवम महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन

जरूरी खबरें